गर्मियों की छुट्टियों में अब वन्य जीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. इटावा का मशहूर लायन सफारी पार्क पर्यटकों के लिए दोबारा खोल दिया गया है. पार्क खुलते ही गेट पर सैलानियों की हलचल देखने को मिली. करीब 15 दिन तक बंद रहने के बाद पार्क खुलते ही पहले ही दिन अच्छी संख्या में लोग पहुंचे. कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए पार्क में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.
इटावा में सफारी पार्क के गेट पर सबसे पहले वाहनों को टायर बाथ से होकर गुजरना पड़ता है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके. टिकट खिड़की पर थर्मल स्कैनिंग, हाथों का सैनिटाइजेशन और मास्क चेकिंग जैसी प्रक्रियाएं अनिवार्य रूप से की जा रही हैं. पार्क में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को मास्क में देखा गया और सोशल डिस्टेंसिंग के भी उचित इंतजाम नजर आए.
यहां देखें Video
मध्य प्रदेश से आए दंपति अमित कुमार और उनकी पत्नी ने बताया कि वे इटावा घूमने आए थे और उन्हें यह नहीं पता था कि आज ही सफारी पार्क खुला है। लेकिन यहां की व्यवस्था और सुरक्षा को देखकर वे बेहद संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, *“थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन जैसी सावधानियां जरूरी हैं और इसका पालन करना सभी के लिए अच्छा है.
सफारी पार्क के उप निदेशक विनय सिंह ने बताया कि पार्क को पूरी तरह से कोविड गाइडलाइन्स के तहत खोला गया है. पर्यटकों का आना शुरू हो गया है और किसी भी नियम की अनदेखी नहीं की जाएगी.
गर्मी के मौसम में जंगल और वन्यजीव देखने का अपना अलग ही रोमांच होता है. शेर, तेंदुए, भालू और हिरण जैसे जानवरों को उनके प्राकृतिक वातावरण में देखने के लिए पर्यटक पार्क की ओर आकर्षित हो रहे हैं. बच्चों और बुजुर्गों में भी सफारी के प्रति खास उत्साह देखने को मिला. फिलहाल पार्क में आने वालों की संख्या सीमित रखी जा रही है, ताकि भीड़-भाड़ न हो और लोग सुरक्षित तरीके से प्रकृति और वन्यजीवों का आनंद ले सकें. ऐसे में इटावा सफारी एक बार फिर से टूरिज्म मैप पर वापसी करता नजर आ रहा है.