उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की गर्दन चाकू से काटकर उसकी हत्या कर दी. यह वीभत्स घटना उस समय हुई जब आरोपी पति अपनी पत्नी को मायके से लेने गया था. हत्या तब और भयावह बन गई जब उसने यह सब कुछ अपने तीन मासूम बच्चों के सामने किया.
मामला के अजगैन थाना क्षेत्र के जंसार गांव का है. आरोपी की पहचान राजेंद्र लोधी के रूप में हुई है, जिसकी शादी 14 साल पहले सुनीता से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं पायल, रितिका और दिवाकर. राजेंद्र शराब का आदी था और इसी कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. 20 दिन पहले किसी घरेलू विवाद के चलते सुनीता अपने तीनों बच्चों को लेकर अपने मायके जंसार गांव आ गई थी.
शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे राजेंद्र पत्नी को मनाने और वापस ले जाने ससुराल पहुंचा. लेकिन पत्नी सुनीता से एक बार फिर विवाद शुरू हो गया. दोनों के बीच शाम 5 बजे तक कहासुनी होती रही. इसी दौरान अचानक गुस्से में आकर राजेंद्र ने जेब से चाकू निकाला और बच्चों के सामने ही पत्नी की गर्दन पर हमला कर दिया.
सुनीता मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर गई और तड़पने लगी. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े और घायल सुनीता को तत्काल सीएचसी नवाबगंज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
CO हसनगंज संतोष सिंह ने बताया कि हत्या की वजह पारिवारिक विवाद प्रतीत होती है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. तीनों बच्चे सदमे में हैं और परिवार में मातम का माहौल है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.