scorecardresearch
 

जल्द पूरी होगी ग्रेटर नोएडा में घर की आस, इस दिन होगा स्कीम का ड्रॉ

ग्रेटर नोएडा में घर चाहने वालों की आस जल्द पूरी हो सकती है. इसको लेकर प्राधिकरण ने एक मंजिला घर और फ्लैटों की स्कीम के ड्रॉ करने का ऐलान किया है. प्राधिकरण का कहना है कि ड्रॉ की प्रक्रिया प्राधिकरण के सभागार में की जाएगी. आवेदकों के नामों की पर्ची स्कूली बच्चे निकालेंगे. ड्रॉ की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी.

Advertisement
X
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मीटिंग करते.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मीटिंग करते.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक मंजिला घर और फ्लैटों की स्कीम के ड्रॉ का एलान किया है. ड्रॉ की प्रक्रिया प्राधिकरण के सभागार में की जाएगी. आवेदकों के नामों की पर्ची स्कूली बच्चे निकालेंगे. ड्रॉ की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी. ड्रॉ के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसे ध्यान में रखते हुए सोमवार को मॉक ड्रिल किया गया. 

इस ड्रॉ के लिए निर्धारित सभी प्रक्रियाओं को बारीकी से परखा गया. साथ ही इस मॉक ड्रिल में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी, जीएम आरके देव, ओएसडी विशु राजा, मैनेजर केएम चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. ड्रॉ में शामिल होने वाले आवेदकों को पंजीकरण रसीद और अपना फोटो पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य है.

2500 से अधिक आए आवेदन 

एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि 120 वर्ग मीटर आकार के 77 एक मंजिला घर, बहुमंजिला घर के 1306 फ्लैटों और 189 बिल्टअप फ्लैटों की  स्कीम 10 जुलाई को लांच की गई थी. 17 जुलाई से 31 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे. 2500 से अधिक आवेदन आए हैं. इनकी स्क्रूटनी कर ली गई है.

8 और 9 नवंबर को होगा फ्लैटों का ड्रॉ

बताया कि अब इनका ड्रॉ  8 और 9 नवंबर 2023 को करना है. ड्रॉ के पहले दिन एकल भवनों का ड्रॉ होगा और दूसरे दिन फ्लैटों का ड्रॉ किया जाएगा. तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी नियम-शर्तों का पालन करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement