
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक युवक ने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या इस निर्ममता से की गई कि उसे देखकर किसी भी रूह कांप जाए. युवक ने पहले दोस्त का गला रेता फिर उसका पेट फाड़ डाला. मृतक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. बताया जा रहा है कि युवक की बहन से मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी पूरे गांव में चर्चा थी. कई बार मना करने पर भी वो नहीं मान रहा था. इसी खुन्नस में युवक ने बहन के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया.
बता दें कि हत्यारोपी और मृतक एक ही समुदाय से हैं. 21 जुलाई की रात को अनस ने फोन कर आकिब को बुलाया था. पहले उसे समझाया लेकिन जब आकिब नहीं माना तो अनस ने चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर दिया, फिर अनस का गला रेत दिया. और आखिर में पेट फाड़ डाला.
हत्या की इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद अनस फरार चल रहा था. 24 जुलाई को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. इस घटना को लेकर मृतक के भाई शाकिब का कहना है कि घर से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर सनसनीखेज घटना हुई और आवाज तक नहीं आई. शक है कि ऐसी घटना कोई अकेले नहीं कर सकता. इसमें और भी लोग शामिल हैं, जिन्हें बचाया जा रहा है.
जानिए पूरी कहानी
गौरतलब है कि सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने आकिब अहमद (22) की बीती 21 जुलाई की रात नृशंस हत्या कर दी गई थी. 22 जुलाई की सुबह शव गांव के बाहर प्राथमिक स्कूल के समीप कच्चे रास्ते पर पड़ा मिला था. ग्रामीणों ने शव को देखा तो उनके भी होश उड़ गए.

घटना की सूचना पर पहुंची सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घटना के बाद से उस युवती का भाई भी गांव से लापता था. पुलिस ने जब इसकी छानबीन शुरू की तो शक की सुई युवती के भाई पर गई.
पुलिस ने युवती के भाई अनस को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि पहले आकिब से उसकी मात्र जान पहचान थी बाद में दोस्ती हो गई. इस बीच उसे पता चला कि आकिब उसकी बहन से मिलता जुलता है. उसने कई बार दोनों को साथ में देखा भी था. इसका विरोध भी किया था. लेकिन आकिब नहीं माना.
हालांकि, अपनी नाराजगी अनस ने आकिब पर जाहिर नहीं की. ऐसे में जब 21 तारीख को भी उसने आकिब को अपनी बहन के साथ देखा तो उसने हत्या करने की ठान ली. रात में आकिब को फोन कर गांव के बाहर बुलाया और उसे समझाने का प्रयास किया. लेकिन आकिब लगातार यही कहता रहा कि वह उसकी बहन से प्यार करता है. इस पर अनस ने चाकू से सबसे पहले गर्दन पर वार किया और जब वो गिर गया तो गला रेत दिया. जब आकिब जमीन पर गिरा तो उसका पेट फाड़ डाला और उसका मोबाइल लेकर मौके से भाग निकला.
सलेमपुर कोतवाली प्रभारी उमेश बाजपेयी ने बताया कि प्रेम प्रसंग में हत्या हुई है. आरोपी को बुधवार को मझौलीराज के दीर्घेश्वरनाथ मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की निशानदेही पर चाकू मृतक का मोबाइल और खून से सना कपड़ा बरामद कर लिया है. हत्यारोपी को जेल भेजा जा रहा है.