उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जल्दी फेरे कराने की बात को लेकर सिपाही दूल्हे ने पंडित को बेरहमी से पीटा था. इस मामले में शनिवार को एक दर्जन से अधिक पुरोहितों ने जॉइंट कमिश्नर को मांग पत्र दिया. इसमें शादी के दौरान पंडितों की सुरक्षा की मांग की गई है. साथ ही पुरोहितों ने आरोपी सिपाही को बर्खास्त करने की मांग भी की है.
विश्व पुरोहित परिषद ने ज्वाइंट कमिश्नर से मिलकर आरोपी सिपाही सिपाही के खिलाफ शिकायत देते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग की. जानकारी के मुताबिक, सिपाही के द्वारा एक एक पंडित की जमकर पिटाई की गई थी. सिपाही दूल्हे का आरोप था कि फेरे लगवाने में पंडित देरी कर रहा था. इसके बाद पुरोहित ने आरोपी सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी.
यह भी पढ़ें- एक और सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली की साजिश, एग्जाम से ठीक पहले यूं खुली पोल
पंडित की शिकायत के बाद सिपाही हुआ निलंबित
जॉइंट कमिश्नर उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि विभागीय कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि मेरठ का रहने वाला सोनू सिंह जाटव थाने में सिपाही है. वह लखनऊ के निगोहां में गांव की रहने वाली युवती से क्लासिक रेस्टोरेंट में शादी कर रहा था. इसमें पंडित विवेक शुक्ला शादी कराने गए थे.
जल्दी फेरे कराने की बात पर हुई थी पुरोहित से बहस
रात में करीब 1:00 बजे शादी की रस्म शुरू हुई. दूल्हे ने पंडित से जल्दी फेरे कराने की बात कही. इस पर पंडित ने कहा कि वह जल्दबाजी में शादी नहीं करा सकते हैं, क्योंकि शादी के दौरान फेरों के नियम और कई मंत्र होते हैं. इसे लेकर दोनों के बीच बहस हुई और पहले सोनू ने पंडित को गाली देनी शुरू कर दीं.
पंडित के भाई को छेड़छाड़ के केस में फंसाने की दी धमकी
विरोध करने पर सोनू जाटव ने पंडित विवेक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे पंडित का सिर फट गया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए विवेक का भाई सचिन शुक्ला को भी सोनू ने पीट दिया. फिर छेड़छाड़ के केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी.