scorecardresearch
 

'सत्ता में रहते हुए माफिया के आगे घुटने टेक दिए', सीएम योगी का समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला

सीएम योगी ने कहा कि 2016 में लखनऊ में एक व्यापारी की नृशंस हत्या हुई और सुल्तानपुर में एक जौहरी को गोली मार दी गई, ये घटनाएं एक ऐसे शासन के तहत हुईं, जिसने अपराधियों को पनाह दी. उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन में व्यापारियों और महिलाओं दोनों की सुरक्षा को सर्वोपरि माना गया है.

Advertisement
X
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जातिगत विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि जाति के नाम पर समाज को बांटने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने सत्ता में रहते हुए माफिया के आगे घुटने टेक दिए और सत्ता को गिरवी रख दिया. 

दानवीर भामाशाह जयंती और व्यापारी कल्याण दिवस की पूर्व संध्या पर लोकभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाले आज भी घूम-घूम कर समाज को बांट रहे हैं.  उन्होंने कहा कि पहले वे नौकरी के नाम पर पैसे ऐंठते थे, अब वे जाति के नाम पर बांट रहे हैं. इसलिए मैं कहता हूं कि बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो नेक रहोगे.

सीएम योगी ने कहा कि 2016 में लखनऊ में एक व्यापारी की नृशंस हत्या हुई और सुल्तानपुर में एक जौहरी को गोली मार दी गई, ये घटनाएं एक ऐसे शासन के तहत हुईं, जिसने अपराधियों को पनाह दी. उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन में व्यापारियों और महिलाओं दोनों की सुरक्षा को सर्वोपरि माना गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि जो कोई भी उनकी सुरक्षा को खतरे में डालेगा, उसे सख्त परिणाम भुगतने होंगे. यमराज उनका टिकट काट देंगे.

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि जब बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई, तो वे लोग मगरमच्छ के आंसू बहाने लगे, जो कभी जाति आधारित राजनीति पर फलते-फूलते थे. इस दौरान उन्होंने 'एक जिला एक उत्पाद' (ODOP) योजना के बारे में भी बात की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इसने पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा दिया है और लाखों लोगों के लिए रोजगार पैदा किया है.

मुख्यमंत्री योगी ने भामाशाह के आदर्शों को अपनाने और समाज को जातिगत भेदभाव से मुक्त रखने का आह्वान भी किया. व्यापारियों को राष्ट्र निर्माण का अहम हिस्सा बताते हुए सीएम योगी ने उनकी सुरक्षा, सम्मान और कल्याण के लिए डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने स्वामी विवेकानंद को शिकागो धार्मिक सम्मेलन में भेजने में मैसूर के राजा चामराजेंद्र वाडियार और खेतड़ी के राजा अजीत सिंह के सहयोग की भी चर्चा की.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement