यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर में थे. उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ ही सांसद रविकिशन भी मौजूद थे. केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री बात कर रहे थे. इसी क्रम में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी अमरदीप से सीएम ने बात की. लाभार्थी का जवाब सुनकर कोई हंसी नहीं रोक पाया.
दरअसल, अमरदीप जुबली चौराहे पर Momos का ठेला लगाता है. उससे सीएम ने सवाल किया, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कितने का ऋढ लिया था तुमने? उसने बताया कि पहले पचास हजार लिए थे, चुका रहा हूं. सिर्फ बीस हजार बचे हैं.
'इस पर तड़ाक से मोमो विक्रेता ने कहा- नहीं'
इसके बाद सीएम ने पूछा, क्या हम में से कोई तुम्हारे स्टॉल पर मोमो खाने आया था. उसने जवाब दिया- हां, सांसद रवि किशन शुक्ला हमारे स्टॉल का उद्घाटन करने आए थे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सवाल किया क्या तुम ऑनलाइन पेमेंट लेते हो. मोमो विक्रेता ने कहा कि उसकी प्रक्रिया चल रही है. मुख्यमंत्री ने पूछा- सांसद रवि किशन क्या पैसे दिए थे? इस पर तड़ाक से मोमो विक्रेता ने कहा- नहीं.
'जवाब को पलटते हुए अमरदीप ने कहा- हां'
इसके बाद पूरे कार्यक्रम परिसर में हंसी के ठहाके लगने लगे. मुख्यमंत्री ने पीछे बैठे सांसद रवि किशन को इशारा करते हुए बोला- बताओ तुम इनको पैसे दिए थे? इसके बाद दुकानदार ने अपने पूर्व के जवाब को पलटते हुए कहा- हां सांसद कार्यक्रम का उद्घाटन करने आए थे. उसी क्रम में वो मोमो खाये थे. उसके बाद उन्होंने पैसे दिए थे. उसके बाद पूरे परिसर में हंसी के ठहाकों का दौर चल उठता है.
देखिए वीडियो...
'नहीं महाराज जी, मुझे आपके हाथों उद्घाटन करवाना है'
सीएम ने मधुमक्खी का उत्पादन कर रहे गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना के पास रहने वाले एक अन्य लाभार्थी जयचंद्र से भी बात की. किसान से सीएम ने पूछा कि कृषि योजना के तहत तुमने क्या लाभ लिया है? उसने कहा कि हमने प्रधानमंत्री कृषि योजना के लाभ उठाया है. इसके तहत पहले तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों का शुक्रिया अदा करते हैं कि पैसे बहुत टाइम से खाते में आ जाते हैं. एकदम तय तारीख से पैसे संबंधित बैंक खाते में आ जाते हैं.
इसके बाद सीएम ने पूछा- क्या कृषि मंत्री तुम्हारे वहां गए थे. उसने कहा- मैंने एक संयंत्र लगाया है, जिसके उद्घाटन के लिए आपको आमंत्रित करूंगा. सीएम ने कहा- तुम खुद कृषि मंत्री से उद्घाटन करवाना. इसके बाद लाभार्थी ने कहा कि नहीं महाराज जी, मुझे आपके हाथों उद्घाटन करवाना है. उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- ठीक है, तुम कृषि मंत्री को भी आमंत्रित करना. हम दोनों साथ में आएंगे. इसके बाद पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है.