scorecardresearch
 

Noida: फ्लैट की बालकनी से गिरा 3 साल का मासूम, सीसीटीवी में कैद घटना

नोएडा के सेक्टर 122 में सनशाइन अपार्टमेंट में तीन साल का बच्चा बालकनी से गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की हालत अब खतरे से बाहर है. इस घटना के बाद विशेषज्ञों ने रेलिंग की ऊंचाई बढ़ाने और बच्चों की निगरानी पर जोर दिया है

Advertisement
X
बालकनी से गिरा तीन साल का बच्चा
बालकनी से गिरा तीन साल का बच्चा

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक तीन साल का मासूम बच्चा खेलते-खेलते बालकनी से गिर गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे उठाया और अस्पताल लेकर पहुंचे. बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना नोएडा के सेक्टर 122 स्थित सनशाइन अपार्टमेंट की है. 

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बच्चा फ्लैट की बालकनी में खेल रहा है. खेलते-खेलते वो बालकनी में लगी रेलिंग पर चढ़ने लगता है. इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ जाता है और पहली मंजिल से नीचे गिर जाता है. डॉक्टरों के अनुसार बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बालकनी से गिरा तीन साल का मासूम

बता दें, नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसायटियों में बालकनी से बच्चों के गिरने की यह तीसरी घटना है. इससे पहले 4 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 14 एवेन्यू में एक बच्ची 24वीं मंजिल की बालकनी से 12वीं मंजिल पर आ गिरी थी. इसके बाद 19 अक्टूबर को सेक्टर 107 स्थित लोटस 300 सोसाइटी में 10 वर्षीय बच्चे की 13वीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई थी.

Advertisement

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया

इस घटना ने एक बार फिर से बालकनी और रेलिंग की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सोसाइटियों में रेलिंग की ऊंचाई और बच्चों की निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. साथ ही, माता-पिता को भी बच्चों को खेलते वक्त सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement