गाजियाबाद में एक परिवार के पास एक ऐसी बिल्ली है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. यह बिल्ली न केवल अपने मालिकों की बात मानती है, बल्कि घर का दरवाजा भी खोल देती है. इस खास हुनर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, इस अद्भुत हुनर की तारीफें हर जगह हो रही हैं और दंपति को मिल रहे इस प्यार से वे बेहद खुश हैं.
दरअसल, इंदिरापुरम के रहने वाले बिट्टू और शबाना को बिल्ली पालने का शौक है. चौहान परिवार ने दो साल पहले 'जैक' नामक बिल्ली को बुलंदशहर से लाकर पाला था. जैक नाम की ये बिल्ली काफी समझदार है और कपल की काफी बात मानती है, जो पिछले 2 सालों से उनके घर में है. एक रात जब वो किसी फंक्शन से घर लौट रहे थे, तब काफी रात हो चुकी थी और बेटा सो रहा था.
ये भी पढ़ें- लापता बेटा, एक कहानी और दो परिवार... गाजियाबाद का राजू निकला देहरादून का मोनू, हैरान कर देगी ये दास्तान!
इस दौरान जब दंपति ने दरवाजा खट-खटाया पर बेटा नहीं उठा. फिर बिल्ली ने दरवाजा खोलकर उन्हें अंदर आने दिया. बिल्ली को बार-बार ऐसा करते देख कपल भी हैरान रह गए. इसलिए उन्होंने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि बिल्ली किस तरह दरवाजा खोलती नजर आ रही है. अब कपल को सोशल मीडिया पर बिल्ली को खरीदने और पालने के ऑफर मिलने लगे हैं.
देखें वीडियो...
बिट्टू चौहान ने बताया कि यह बिल्ली पिछले दो साल से उनके घर में है और परिवार के सदस्य की तरह रह रही है. जब उनकी बेटी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो लोग उन्हें लाखों रुपये देकर बिल्ली खरीदने के ऑफर भेज रहे हैं. वह बुलंदशहर से कुछ दिन की बिल्ली का बच्चा अपने घर लाए थे और तब से वह इसे परिवार के सदस्य की तरह पाल रहे हैं. उनके घर में कई बिल्लियां हैं, जिनमें से उन्होंने कुछ बिल्ली के बच्चे अपने परिचितों को तोहफे में भी दिए हैं.
देखें वीडियो...
वहीं, शबाना चौहान ने बताया कि उन्होंने एक छोटी सी बिल्ली का बच्चा लाया था और अब वह 2 साल पूरे करके 3 साल का होने वाला है. बिल्ली 'जैक' उनसे बहुत प्यार करती है और उनकी बात भी मानती है. जब भी वह बाहर जाती हैं, तो बिल्ली बहुत परेशान हो जाती है. बिल्ली उनके परिवार के सदस्य की तरह ही हो गई है. इस बिल्ली द्वारा दरवाजा खोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसके बाद लोग इसके हुनर की तारीफ कर रहे हैं. वैसे भी बिल्ली के साथ-साथ कपल भी मिल रहे प्यार से काफी खुश नजर आ रहे हैं.