
संभल में हिंसा के बाद तनावपूर्ण शांति के बीच जिले के चंदौसी में एक बार फिर अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्यवाही शुरू हुई. नगरपालिका प्रशासन ने पालिका की जगह पर बनी हुई एक दर्जन दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त करके कब्जा मुक्त कराया.
दरअसल, यहां पिछले कई दिनों से बुलडोजर कार्यवाही चल रही है. इस दौरान चंदौसी नगर पालिका ने अवैध अतिक्रमणकारियों से कब्जा हटाने के लिए अपील की थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने नहीं सुनी. ऐसे में फिर से बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है.

बता दें कि चंदौसी कोतवाली इलाके में पिछले एक महीने से डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चल रहा था. जिसके तहत चंदौसी शहर के कई अलग-अलग इलाकों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बुलडोजर से कई दुकानों और अवैध निर्माण को पूरी तरह से जमींदोज किया गया था.
इन सबके बीच चंदौसी क्षेत्र की विधायक व यूपी सरकार की राज्य मंत्री गुलाब देवी ने भी नाले पर बनी हुई दुकान पर हथौड़ा चलाया था. इसी तरह से चंदौसी इलाके के अलग-अलग जगहों पर बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही चल रही थी. लेकिन संभल हिंसा के बाद से कुछ दिन के लिए इस बुलडोजर एक्शन पर रोक लग गई थी. मगर अब ये फिर से शुरू हो गया है.
बीते बुधवार को चंदौसी कोतवाली इलाके में एक दर्जन दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. इस बुलडोजर एक्शन से शहर के अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में एसडीएम चंदौसी नीतू कुमारी ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका का अभियान लगातार पिछले 1 महीने से चल रहा है. शहर के जिन इलाकों में अवैध अतिक्रमण है वहां के लोगों से अतिक्रमण हटाने के लिए अपील की गई है. जहां खुद अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है उसको बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है.