scorecardresearch
 

Ghaziabad: BJP विधायक और प्रत्याशी संजीव शर्मा ने आखिरी दिन किया नामांकन, किया जीत का दावा

भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा का कहना है कि उन्हें कार्यकर्ताओं और जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है और उन्हें जीत का पूरा भरोसा है. वह सभी विपक्षियों को अपना प्रतिद्वंद्वी मानते हैं. बता दें कि गाजियाबाद विधानसभा-56 सीट से अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद यह विधानसभा सीट खाली हुई थी, जिसके बाद आज संजीव शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

Advertisement
X
 नामांकन भरने के बाद बीजेपी उम्मीदवार संजीव शर्मा.
नामांकन भरने के बाद बीजेपी उम्मीदवार संजीव शर्मा.

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन था. ऐसे में गाजियाबाद से भाजपा विधायक और प्रत्याशी संजीव शर्मा ने भी आज नामांकन दाखिल कर दिया है. संजीव शर्मा भाजपा के गाजियाबाद संगठन से जुड़े हैं और महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वह पहली बार गाजियाबाद से विधायक पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

दरअसल, गाजियाबाद विधानसभा-56 सीट से अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद यह विधानसभा सीट खाली हुई थी, जिसके बाद आज संजीव शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी जीत का दावा किया. लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने नामांकन से एक दिन पहले कल गाजियाबाद में अपने प्रत्याशी की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें- मझवा उपचुनाव: टिकट बंटवारे के बाद निषाद पार्टी में बगावत शुरू, सजंय निषाद पर धोखा देने का आरोप

संजीव शर्मा वर्तमान में पार्टी के महानगर अध्यक्ष हैं. गाजियाबाद विधानसभा-56 सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा आज अपने समर्थकों के साथ गाजियाबाद डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. गाजियाबाद के मौजूदा सांसद अतुल गर्ग, राज्य मंत्री और साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी के साथ गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल भी उनका नामांकन दाखिल करने पहुंची थीं.

Advertisement

यूपी सरकार के राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप भी उनके साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे. भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा का कहना है कि उन्हें कार्यकर्ताओं और जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है और उन्हें जीत का पूरा भरोसा है. वह सभी विपक्षियों को अपना प्रतिद्वंद्वी मानते हैं. वहीं, विधानसभा क्षेत्र के लाइन पार क्षेत्र की कई कॉलोनियों में अधूरे विकास कार्यों को पूरा कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement