लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर फरेब और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने नाम बदलकर दोस्ती की, फिर शादी का दबाव डालते हुए धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया. इनकार करने पर उसने मारपीट, गला दबाने और जान से मारने की धमकी दी.
दरअसल, प्रयागराज की रहने वाली 25 वर्षीय युवती लखनऊ में किराए पर रहती है. 2023 में उसने बीबीडी यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू की थी, लेकिन अगस्त 2024 में पिता की मौत और आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ दी. गुजारा चलाने के लिए उसने खाने-पीने की एक छोटी दुकान खोली. इसी दौरान उसकी पहचान एक युवक से हुई.
यह भी पढ़ें: Video: लखनऊ के PGI इलाके में शातिर लुटेरे ने तीन लोगों को रौंदा, आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद युवक ने अपना नाम 'राज' और बाराबंकी का कहने वाला बताया. युवती के अनुसार, दोनों में धीरे-धीरे दोस्ती गहरी हुई और युवक ने शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. दीपावली 2024 पर जब दोनों बड़ा इमामबाड़ा घूमने गए तो पीड़िता को पता चला कि युवक का असली नाम मोहम्मद फुरकान है. आरोप है कि इसके बाद उसने धर्म परिवर्तन करने और शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.
युवती का ये भी आरोप है कि मना करने पर उसने ब्लैकमेलिंग और धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी भी दी. 7 अगस्त 2025 को वह जबरन उसके कमरे में घुसा और जान से मारने की धमकी दी. 11 अगस्त को युवती घर पर नहीं थी, तब आरोपी ने कमरे का ताला तोड़कर 25 दजार रुपये चोरी कर लिए.
मामले में DCP ने कही ये बात
डीसीपी ईस्ट जोन शशांक सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.