scorecardresearch
 

'कुलदीप बिच्छू भी नहीं मार सकता...', बरेली सीरियल किलर की सौतेली मां बोली, पिता ने कहा- सभी आरोप गलत

बरेली के जिस सीरियल किलर को छह महिलाओं की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसकी सौतेली मां ने कहा कि वो तो बिच्छू भी नहीं मार सकता है. इससे पहले पुलिस की ओर से बताया गया था कि सौतेली मां के गलत व्यवहार की वजह से ही उसको अधेड़ उम्र की महिलाओं से नफरत हो गई थी.

Advertisement
X
बरेली सीरियल किलर की सौतेली मां ने क्या कहा?
बरेली सीरियल किलर की सौतेली मां ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश के बरेली में जिस सीरियल किलर की गिरफ्तारी हुई है, उसके कारनामों से सभी हैरान हैं. वो 45 साल से ऊपर की महिलाओं को अकेले देखकर उन्हें प्रपोज करता और मना करने पर उनकी गला दबाकर हत्या कर देता. साइको किलर कुलदीप ने खुद पुलिस के सामने 6 महिलाओं के मौत की बात स्वीकार की है. एक ऐसी कहानी भी सामने आई कि अपने सौतेली मां के बुरे बर्ताव के बाद ही वो महिलाओं की हत्या करने लगा. अब उन्हीं सौतेली मां का बयान सामने आया है. 

आजतक के सहयोगी यूपी तक से बात करते हुए कुलदीप कुमार की सौतेली मां नत्थू देवी ने कुलदीप पर लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताया. उनका कहना है, "कुलदीप एक बिच्छू भी नहीं मार सकता क्योंकि वह जन्म से ही पागल है. भला ऐसा कैसे कर सकता है. परिवार में भी कभी कोई अनबन नहीं हुई. कभी किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ. गांव में भी किसी भी महिला के साथ कोई गलत हरकत नहीं की. कभी भी घर में मां-बेटे के बीच भी मनमुटाव नहीं हुआ, जो बात पुलिस अपनी कहानी बता रही है वह सब झूठी हैं. कुलदीप को कभी भी गुस्सा नहीं आता था." 

 

सीरियल किलर के पिता ने क्या कहा? 

वहीं बेटे पर लगे आरोपों पर कुलदीप के पिता बाबूलाल ने कहा, "कुलदीप अपनी सौतेली मां की वजह से कुंठित हुआ था. यह सब गलत है. वह जन्म से ही पागल है. वह बिल्कुल निर्दोष है. उस पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. पुलिस अपने बचाव में उनके बेटे को फंसा रही है. उनकी पहली पत्नी नवाबगंज में रहती थी और लौटकर कभी भी ससुराल नहीं आई. जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली. कुलदीप की दूसरी मां से कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ. घर में कभी भी कोई मनमुटाव नहीं हुआ. कुलदीप अपनी मां के साथ अच्छा व्यवहार करता था और मां के साथ बैठकर खाना भी खाता था. हमारी मांग है कि हमें न्याय मिलना चाहिए मुख्यमंत्री से न्याय मिलना चाहिए और इसकी जांच होनी चाहिए." 

Advertisement

पुलिस ने बरेली के शीशगढ़ और शाही थाना इलाके में हुईं महिलाओं की हत्याओं के मामले में कुलदीप कुमार गंगवार को अरेस्ट किया था. वो नवाबगंज थाना इलाके के बाकरगंज गांव का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी कुलदीप ने बताया उसकी दो बहनें हैं, जबकि मां की मौत हो चुकी हैं. उसने बताया कि उसके पिता बाबूराम ने उसकी मां के जीवित रहते हुए एक अन्य महिला से शादी कर ली थी. उसके बाद अकसर दूसरी पत्नी के कहने पर पहली पत्नी से मारपीट करता था. बस यही वो वजह थी, जिसकी वजह से आरोपी के मन में सौतेली मां के प्रति विद्वेष का भाव रहा था और इसी वजह से वो उस उम्र की महिलाओं को अपना शिकार बनाने लगा.   

अकेली महिला को देख प्रपोज करता, ठुकराने पर गला दबाता और फिर साड़ी से गांठ बांध देता... इतना खूंखार कैसे बना बरेली का सीरियल किलर

2014 में हुई थी आरोपी की शादी  

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 2014 में हुई थी. वह अपनी पत्नी के साथ भी सामान्य व्यवहार नहीं करता था. और जब उसकी पत्नी इसका विरोध करती थी तो वो पत्नी को भी नहीं छोड़ता था. वो उसके साथ भी मारपीट करता था. उसकी हिंसक प्रवृत्ति के कारण परेशान होकर कुछ साल पहले ही उसकी पत्नी भी छोड़कर चली गई थी और फिर कभी लौटकर ही नहीं आई. इन्हीं सब कारणों की वजह से कुलदीप गंगवार कुंठित होकर  भांग, सुल्फा, शराब आदि का सेवन करने लगा और अपने घर बाकरगंज से निकलकर आस-पास के जंगल गांव-गांव भटकने लगा.  

Advertisement

45 साल से ऊपर की महिलाएं टारगेट पर, संबंध बनाने से मना करने पर कत्ल, फिर ले जाता था 'निशानी'... बरेली के सीरियल किलर की खौफनाक कहानी

गन्ने के खेत में करता था महिलाओं का मर्डर  

आरोपी ने जिन महिलाओं की हत्या की है, उन्हें गन्ने के खेत में ही मारा है. जब पुलिस ने इसकी वजह पूछी तो उसने बताया है कि गन्ने के खेत में आड़ होती है. आरोपी ने ये भी बताया कि गन्ने के खेत में 10-5 मीटर अंदर चले जाने के बाद अगर आस-पास से कोई गुजर भी जाए तो अंदर पड़े हुए व्यक्ति का पता नहीं लगेगा. इसीलिए वो हमेशा गन्ने के खेत में ही वारदात को अंजाम देता था. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement