scorecardresearch
 

आजमगढ़ में टोटी चोर को पकड़ने के लिए टॉयलेट के बाहर लगा CCTV कैमरा, भड़के छात्र

आजमगढ़ के डीएवी कॉलेज में प्रबंधन द्वारा परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं. इसी क्रम में टॉयलेट के बाहर भी सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया, जिसे देख छात्र भड़क गए. इस पर कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. लेकिन गलती से सीसीटीवी कैमरा की डायरेक्शन टॉयलेट के अंदर की तरफ हो गई.

Advertisement
X
कॉलेज प्रबंधन ने मानी गलती.
कॉलेज प्रबंधन ने मानी गलती.

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित डीएवी डिग्री कॉलेज में टॉयलेट के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने का मामला सामने आया है. जैसे ही छात्रों को इसकी जानकारी हुई उन्होंने कॉलेज प्रबंधन के सामने कड़ा विरोध जताया. टॉयलेट के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने की घटना को छात्रों ने खुद की प्राइवेसी पर हमला करने से जोड़ा है. छात्रों का कहना है कि उनकी प्राइवेसी भंग करने के साथ-साथ कॉलेज प्रबंधन की बुद्धि भी भ्रष्ट हो गई है.

बता दें कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा कॉलेज परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं. इसी क्रम में टॉयलेट के बाहर भी सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है, जिसे देख छात्र भड़क गए.

कॉलेज प्रबंधन ने क्या कहा?
वहीं, कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि आए दिन टॉयलेट से टोटी चोरी कर ली जाती है और सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, लेकिन गलती से सीसीटीवी कैमरे की डायरेक्शन टॉयलेट के अंदर की तरफ हो गई. इसे हटाकर दूसरी जगह लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है, जो कि एंट्री प्वाइंट तक ही रहेगा.

कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा यह भी कहा गया कि आए दिन हो रही टोटी की चोरी और आने-जाने वालों पर नजर रखने के लिए व्यवस्था की गई है, इसका संज्ञान लेकर इसे अब दुरुस्त करा दिया जाएगा.

Advertisement

कॉलेज प्रबंधन ने मानी गलती
फिलहाल ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. छात्रों के विरोध के कारण कॉलेज प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकारते हुए सीसीटीवी कैमरा का डायरेक्शन बदलने की बात कही है. कॉलेज प्रबंधन के इस आश्वसान के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement