scorecardresearch
 

Ram Temple में 22-29 जनवरी तक 20 लाख भक्तों ने किए दर्शन, जानिए कितना आया चढ़ावा

अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद 23 जनवरी को मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में भक्त रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि रोजाना 2 लाख से अधिक भक्त भगवान श्री राम के दर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा दिल खोलकर दान भी दे रहे हैं.

Advertisement
X
अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित रामलला की मूर्ति.
अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित रामलला की मूर्ति.

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है. ऐसा हो भी क्यों न, हर कोई अपने आराध्य के दर्शन जल्द से जल्द कर लेना चाहता है. ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी के बाद से रोज कितने राम भक्त मंदिर में दर्शन कर रहे हैं और उन्होंने रामलला को कितना चढ़ावा चढ़ाया है, जानिए इसके बारे में. 

सबसे पहले कितने श्रद्धालु कब आए यह जानिए ..  

23 जनवरी से 29 जनवरी तक लगभग 20 लाख लोगों ने अयोध्या में आकर रामलला के दर्शन किए हैं. भक्तों की इतनी बड़ी संख्या को देकर मंदिर में दर्शन का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है. जानिए हर दिन के अनुसार जानिए किस दिन कितने लोग गर्भ गृह तक पहुंचे.  

23 जनवरी- लगभग 4 लाख 
24 जनवरी- लगभग 2,50,000
25 जनवरी- लगभग 2,00000
26 जनवरी- लगभग 3,50,000
27 जनवरी- लगभग 2,50,000
28 जनवरी- लगभग 3,25,000 
29 जनवरी- लगभग 1,75,000

यह भी पढ़ें- Ram Temple Movement में की थी कारसेवा, अब बैंड-बाजे के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंचे अयोध्या, Video  

5.60 करोड़ रुपये का मिला दान 

अब बात दान की कर लेते हैं. राम भक्तों ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी से 29 जनवरी तक लगभग 5 करोड़ 60 लाख से अधिक धनराशि दान काउंटर के जरिए जमा की है. इसके साथ ही सोने-चांदी के जो आभूषण मिले हैं, उसकी कीमत की अभी तक गणना नहीं हुई है. मंदिर के दान पात्र में जो रकम दान की जाती है, उसकी गणना उसके भर जाने के बाद उस बैंक के कर्मचारी करते हैं, जिसमें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का खाता है.

Advertisement

मंदिर का दान पात्र भर जाने के बाद 29 जनवरी को बैंक कर्मचारी उसे अपने साथ ले गए हैं और उसकी गणना हो चुकी है. राम मंदिर ट्रस्ट की मानें, तो 22 से 28 जनवरी के बीच दिनों के हिसाब से समझें, तो एक दिन में लगभग 3 लाख रुपये का दान दानपात्र में राम भक्तों ने डाला है.

मंदिर में दान विवरण... 

22 जनवरी- 6 लाख नगद, 2 लाख के चेक 
23 जनवरी- 27 लाख नगद, 2.62 करोड़ के चेक 
24 जनवरी- 15 लाख चेक और नगद मिला
25 जनवरी- 8 लाख नगद, 40 हजार का चेक 
26 जनवरी- 5.50 लाख नगद, 1 करोड़ 4 लाख 60 हजार का चेक 
27 जनवरी- 8 लाख नगद, 13 लाख का चेक 
28 जनवरी- लगभग 12 लाख का चेक और नगद 
29 जनवरी- 5 लाख नगद, 7 लाख चेक  

इसके अलावा वह दान अलग है, जो दान पात्र में  डाला जाता है. रोज दान पात्र में लगभग 3 लाख रुपये का दान दर्शनार्थियों द्वारा डाला जाता है. मंदिर में 6 दान काउंटर और 4 दान पात्र हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement