scorecardresearch
 

बातों में उलझाकर बदल लेते थे ATM, फिर उड़ा देते थे रुपये... लखनऊ में एटीएम कार्ड स्वैपिंग गैंग का पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक अंतरराज्यीय एटीएम कार्ड स्वैपिंग गैंग का पर्दाफाश किया है. साथ ही पुलिस ने गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है.

Advertisement
X
पुलिस गिरफ्त में ATM बदलकर लोगों को चपत लगाने वाले आरोपी.  (Photo: Ashish Shrivastva/ITG)
पुलिस गिरफ्त में ATM बदलकर लोगों को चपत लगाने वाले आरोपी. (Photo: Ashish Shrivastva/ITG)

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक अंतरराज्यीय एटीएम कार्ड स्वैपिंग गैंग के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सरगना ज्ञानेंद्र शुक्ल सहित गिरफ्तार आरोपियों के पास से 75 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल फोन, 5 हजार 90 रुपये नकद और एक मारुति फ्रॉक्स कार (UP32Q58279) बरामद की गई है.

गिरफ्तारी लखनऊ जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर रोड के पास रात 9:15 बजे की गई. एसटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ शातिर लोग एटीएम बूथों पर लोगों को गुमराह कर कार्ड बदलकर पैसे निकाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: UP: नेशनल हाईवे किनारे महिला से दिनदहाड़े गैंगरेप, जेवर लूटकर फरार हुए आरोपी

एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में टीमों को सक्रिय कर अभिसूचना संकलन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे संगठित तरीके से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर आदि राज्यों में यह ठगी करते हैं.

आरोपी एटीएम बूथ में अंदर घुसकर ग्राहकों के पीछे खड़े रहते हैं और किसी तरह पिन कोड देख लेते हैं. फिर बातों में उलझाकर उनका एटीएम कार्ड बदल देते हैं. बाद में वे अन्य एटीएम बूथों से खाते में मौजूद सारी रकम निकाल लेते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 4 साल की बच्ची से स्कूल वैन में रेप... लखनऊ में शर्मनाक कांड, आरोपी चालक ने मारपीट भी की

आरोपियों के खिलाफ थाना गोसाईगंज में मुकदमा संख्या 355/2025, धारा 3(5), 61(2)(A), 112, 313, 317(2), 318(2) B.N.S. के तहत केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू की गई है. साथ ही गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा रह है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement