scorecardresearch
 

Reviving Islam नाम के व्हाट्सएप ग्रुप से सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश, यूपी ATS ने 2 पकड़े, पाक से है कनेक्शन

उत्तर प्रदेश एटीएस ने भारत में शरिया कानून लागू करने और लोकतांत्रिक सरकार को गिराने की साजिश रचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक अमरोहा निवासी अजमल अली और दूसरा महाराष्ट्र का उसामा माज शेख है. दोनों पाकिस्तान से जुड़े ग्रुप से कट्टरपंथ फैला रहे थे और युवाओं को भड़का रहे थे.

Advertisement
X
देश विरोधी गतिविधियों की साजिश रचने के आरोप में दो गिरफ्तार (Photo: Ashish Srivastav/ITG)
देश विरोधी गतिविधियों की साजिश रचने के आरोप में दो गिरफ्तार (Photo: Ashish Srivastav/ITG)

उत्तर प्रदेश एटीएस ने भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एटीएस की सतर्क निगरानी के दौरान जानकारी मिली कि Reviving Islam नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में करीब 400 पाकिस्तानी सदस्य शामिल हैं. इस ग्रुप में 3 एडमिन हैं और एक भारतीय नंबर भी जुड़ा हुआ था. यह नंबर अमरोहा निवासी अजमल अली का था.

अजमल सोशल मीडिया के माध्यम से कट्टरपंथी विचारधारा फैला रहा था. पूछताछ में उसने बताया कि वह पाकिस्तान के कई लोगों से संपर्क में था और डॉ. उसामा माज शेख को अपना मार्गदर्शक मानता था. उसामा महाराष्ट्र के बदलापुर का रहने वाला है और दोनों के बीच इंस्टाग्राम व सिग्नल ऐप के जरिए बातचीत होती थी.

Reviving Islam नाम का व्हाट्सएप ग्रुप

इस बातचीत में भारत की चुनी हुई सरकार को गिराने और शरिया कानून लागू करने की साजिश की जा रही थी. 1 अगस्त को एटीएस लखनऊ ने केस दर्ज करते हुए अजमल को गिरफ्तार किया. इसके बाद 4 अगस्त को महाराष्ट्र से डॉ. उसामा को भी पकड़ा गया.

यूपी एटीएस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

जांच में सामने आया कि दोनों अभियुक्त सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान से जुड़े तत्वों के संपर्क में थे. वो गजवा-ए-हिन्द और हिंसात्मक जिहाद जैसे विचारों को फैलाकर मुस्लिम युवाओं को गैर-मुस्लिमों के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे थे. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement