scorecardresearch
 

विनेश फोगाट के लिए फेसबुक पर किया आपत्तिजनक कमेंट, अलीगढ़ पुलिस ने फौरन लिया एक्शन

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट से जुड़ी फेसबुक पोस्ट पर एक युवक ने अमर्यादित टिप्पणी कर दी. इसके विरोध में लोगों ने हंगामा कर दिया. उन्होंने क्वार्सी थाने में जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया. 

Advertisement
X
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट

यूपी के अलीगढ़ में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट से जुड़ी फेसबुक पोस्ट पर विशाल नाम के युवक ने अमर्यादित टिप्पणी कर दी. इसके विरोध में जाट समाज के लोगों और समाजवादी पार्टी से जुड़ी महिलाओं ने हंगामा कर दिया. उन्होंने क्वार्सी थाने में जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध FIR दर्ज की. 

मामले में ASP अमृत जैन (अलीगढ़) ने बताया कि थाना क्वार्सी क्षेत्र में 8 अगस्त को ओलंपिक खिलाड़ी को लेकर फेसबुक पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला संज्ञान में आया था. जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए प्राप्त तहरीर अनुसार आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया. सभी टेकनिकल एविडेंस को एकत्रित करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. 

दरअसल, पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन ज्‍यादा होने की वजह से अयोग्‍य घोषित हो गईं. इसको लेकर विशाल वार्ष्णेय नाम के यूजर ने एक फ़ेसबुक पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया. शिकायत मिलने पर पुलिस एक्शन में आई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. जाट समाज के लोगों की तरफ से क्‍वार्सी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. 

गौरतलब हो कि पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल पक्का करने के बाद पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने से हर कोई स्तब्ध है. कुश्ती संघ, पहलवानों व राजनीतिक दलों ने इस पर दुख जताया है. सभी फोगाट का साहस बढ़ा रहे हैं. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी पर ओछी टिप्पणी करने वाले पर पुलिस ने एक्शन लिया है. 

Advertisement

उधर, विनेश फोगाट ने ओलंपिक में डिसक्वालिफाई होने के 17 घंटे बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने गुरुवार सुबह 5.17 बजे X पर एक पोस्ट में लिखा- "मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement