scorecardresearch
 

'राहुल गांधी से तो हजार गुना अच्छा है अखिलेश...', बोले सांसद साक्षी महाराज

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अखिलेश यादव की तारीफ की. साथ ही नसीहत भी दी है. कहा कि राहुल गांधी से तो हजार गुना अच्छा है अखिलेश है. 'इंडिया गठबंधन का अंग नहीं, सारी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे' यह उनका स्वतंत्र निर्णय स्वागत योग्य है.

Advertisement
X
BJP सांसद साक्षी महाराज (फाइल फोटो)
BJP सांसद साक्षी महाराज (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अखिलेश यादव की तारीफ करने के साथ नसीहत दी. कहा कि राहुल गांधी से तो हजार गुना अच्छा है अखिलेश. 'इंडिया गठबंधन का अंग नहीं, सारी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे'  उनका यह स्वतंत्र निर्णय स्वागत योग्य है.

सांसद साक्षी महाराज ने कहा, मैं साक्षी हूं, जो कहता हूं, वही होता है. सांसद ने अपनी पार्टी को लेकर भविष्यवाणी की. कहा कि 2050 तक बीजेपी के अलावा केंद्र में किसी की सरकार बनने वाली नहीं है. यह बात 100 रुपये के स्टांप पेपर पर लिखवा लो. अगर, ऐसा न हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा.

'मोदी को पाकिस्तान भी मांग रहा है'

सांसद ने कहा कि 2050 के बाद बात करना. उससे पहले बीजेपी को हराने वाला कोई नहीं है. इंडिया गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी हटाओ. इन मूर्खों को बताओ कि फिर किसको लाओगे. आज तक किसी का नाम नहीं बताया है. हमारे पास मोदी हैं. मोदी को पाकिस्तान भी मांग रहा है. 

मौलाना महमूद मदनी पर पलटवार

वहीं, मौलाना महमूद मदनी के बयान 'राम मंदिर उद्घाटन समारोह में नरेंद्र मोदी शिरकत न करें' पर साक्षी महाराज ने जमकर हमला बोला. कहा कि 550 साल पुरानी लड़ाई, जिसमें हजारों लोग शहीद हुए. भारत के प्रधानमंत्री विश्व के विशालतम मंदिर का अयोध्या में 22 जनवरी को पूजा करके उद्घाटन करेंगे. पूरे विश्व की जनता के लिए दरवाजे खोल दिए जाएंगे.

Advertisement

विपक्ष के नेताओं पर सांसद का हमला

उन्होंने आगे कहा कि मौलाना मदनी जी से जाकर पूछिए कि क्या वह तैयार हैं उद्घाटन करने के लिए. पहले मौलाना मदनी और देवबंद यह तय कर ले. वो तैयार हैं क्या?. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि जांच संस्थाएं स्वतंत्रता होती हैं. स्वतंत्र तरीके से आवश्यकता अनुसार जांच करती हैं. इसके साथ ही सांसद ने दावा किया कि हम पांचों राज्यों में सरकार बना रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement