scorecardresearch
 

रसोई में खाना निकालने गई किशोरी को जहरीले नाग ने डंसा, नाक पर गड़ा दिए दांत, मौत

UP News: करिश्मा घर की रसोई में बने रखे खाने को निकालने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान जहरीले काले नाग ने करिश्मा को डंस लिया. नाक पर सांप के दांत लगते ही करिश्मा चीख पड़ी.

Advertisement
X
नाग के डंसने से किशोरी की मौत.
नाग के डंसने से किशोरी की मौत.

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में घर के अंदर खाना निकालने गई एक 14 वर्षीय किशोरी को जहरीले काले नाग ने डंस लिया. सांप के काटते ही किशोरी चिल्लाई तो परिजन मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में इलाज के लिए सर्पदंश की शिकार को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि, किसी तरह ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर जहरीले नाग को पकड़ लिया.

घटना पश्चिम शरीरा थाना के अमरूपुर गांव की है. गांव की रहने वाले अमरनाथ राजपूत मजदूरी कर अपना परिवार चलते हैं. अमरनाथ की 14 वर्षीय बेटी करिश्मा घर की रसोई में बने रखे खाने को निकालने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान जहरीले काले नाग ने करिश्मा को डंस लिया. नाक पर सांप के दांत लगते ही करिश्मा चीख पड़ी.

चीख पुकार सुनकर घर के बाहर बैठे परिजनों ने भाग कर मौके पहुंचे. आनन-फानन में परिजन करिश्मा को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने करिश्मा को मृत घोषित कर दिया. 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उधर, करिश्मा की मौत से परिजनों में रो-रो कर कोहराम मच गया. लेकिन किसी तरह ग्रामीणों ने जहरीले नाग को घण्टों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पकड़ लिया और उसे दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.

Advertisement

DSP अभिषेक सिंह से बताया कि सांप के काटने से एक लड़की की मौत हो गई. उसे इलाज के अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement