scorecardresearch
 

US चुनाव में अंतरिक्ष से वोट डालेंगी सुनीता विलियम्स, जानें पृथ्वी के बाहर कैसे होता है मतदान

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान की तैयारी की है. इसकी वजह से सुनीता विलियम्स सहित अन्य 4 एस्ट्रोनॉट्स स्पेस स्टेशन से ही अमेरिकी चुनाव में अपना वोट डाल सकेंगे. 

Advertisement
X
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर

US में राष्ट्रपति चुनाव चल रहा है. कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप इस चुनावी मैदान में आमने सामने हैं. ऐसे में चुनाव आयोग की कोशिश रहती है कि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोग तरह-तरह की मुहिम भी चलाता है. इसी तरह की एक कोशिश 4 अमेरिकी नागरिकों के वोटों के लिए की जा रही है. दरअसल NASA के चार एस्ट्रोनॉट्स इस वक्त इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे हैं. इनमें सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर भी शामिल हैं, जो अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं.

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान की तैयारी की है. इसकी वजह से सुनीता विलियम्स सहित अन्य 4 एस्ट्रोनॉट्स स्पेस स्टेशन से ही अमेरिकी चुनाव में अपना वोट डाल सकेंगे. 

क्या है स्पेस से वोटिंग का प्रोसेस?

साल 1997 से ही नासा के एस्ट्रोनॉट्स, स्पेस स्टेशन से चुनाव में वोटिंग करते आए हैं. स्पेस स्टेशन में मौजूद ऑर्बिटिंग लैबोरेट्री से एस्ट्रोनॉट्स इलेक्ट्रॉनिक बैलेट के जरिए वोटिंग करते हैं. दरअसल सैटेलाइट फ्रिक्वेंसी के जरिए इलेक्ट्रॉनिक मतपत्रों को स्पेस स्टेशन में भेजा जाता है, जिसके बाद एस्ट्रोनॉट्स उसपर वोट डालते हैं. वोटिंग के बाद इलेक्ट्रॉनिक मतपत्रों को वापस पृथ्वी पर भेज दिया जाता है.

दरअसल नासा अपने एस्ट्रोनॉट्स के लिए अंतरिक्ष संचार और नेविगेशन कार्यक्रम की सुविधा प्रदान करता है. इसके तहत जब कोई एस्ट्रोनॉट किसी मिशन पर जाता है तो उसे पहले ही मतदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है, इसके लिए एस्ट्रोनॉट को पोस्टकार्ड आवेदन भरना होता है. 

Advertisement

ISS पर 4 अंतरिक्ष यात्री मौजूद

आपको बता दें कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर वर्तमान में नासा के 4 अंतरिक्ष यात्री मौजूद हैं. इनमें सुनीता विलियम्स भी हैं जो यान में खराबी की वजह से ISS पर फंसी हुई हैं, इसके अलावा स्पेसएक्स क्रू-9 के डॉन पेटिट, निक हेग, बुच विल्मोर भी हैं.

स्पेस स्टेशन से US चुनाव में वोट देने के साथ ही सुनीता विलियम्स ने अन्य लोगों को भी जागरूक किया है. उन्होंने वोट देने को जिम्मेदारी बताया और स्पेस से ऐसा कर सकने के अनुभव को अनोखा बताया. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 जून से आईएसएस पर फंसे हुए हैं.

पहले ही जताई थी वोटिंग की इच्छा

सुनीता विलियम्स ने सितंबर में एक सम्मेलन के दौरान अंतरिक्ष में मतदान करने के लिए इच्छा व्यक्त की थी. उस दौरान उन्होंने कहा था, 'नागरिकों के रूप में यह हमारा बहुत महत्वपूर्ण कर्तव्य है, और [मैं] अंतरिक्ष से मतदान करने में सक्षम होने के लिए उत्सुक हूं, जो बहुत अच्छा है.' 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement