scorecardresearch
 
Advertisement

कालाबाजरी रोकने Andhra Pradesh के IAS अफसर ने बदला भेष, वायरल हो रहा गेटअप

कालाबाजरी रोकने Andhra Pradesh के IAS अफसर ने बदला भेष, वायरल हो रहा गेटअप

Andhra Pradesh के Vijaywada में IAS G Surya Praveenchand ने कालाबाजारी पकड़ने के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जिसको लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर खासी चर्चा है. दरअसल, IAS अधिकारी खाद की दुकानों पर किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी की जांच करने के लिए खुद ही भेष बदलकर वहां पहुंच गए. आपको बता दें कि यह तस्वीर विजयवाड़ा (Vijayawada) के सब क्लेकटर (Sub-Collector) जी सूर्या प्रवीणचंद (IAS G Surya PraveenChand) की है. बीते कुछ दिनों से उन्हें यूरिया और डीएपी (Urea & DAP) की कीमतों में अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद क्या हुआ, आइए जानते हैं पूरा मामला

Advertisement
Advertisement