scorecardresearch
 
Advertisement

फल बेचने वाले Harekala Hajabba को किस वजह से मिला पद्मश्री? देखें

फल बेचने वाले Harekala Hajabba को किस वजह से मिला पद्मश्री? देखें

8 नवंबर 2021 को राष्ट्रपति भवन में भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री पुरस्कार दिए गए. पद्मश्री से सम्मानित कई लोगों में से एक एक थे मंगलुरू के हरकेला हजब्बा. हरकेला एक फल विक्रेता हैं जो सड़क पर टोकरी में भरकर संतरे बेचते हैं. उन्होंने अपने गांव में स्कूल का निर्माण करके शिक्षा में क्रांति लाने का एक प्रयास किया था. फल बेचकर गांव के बच्चों को शिक्षित करने के लिए स्कूल बनाने और लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हरकेला हजब्बा को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया. शिक्षा के महत्व को समझते हुए उन्होंने गांव में अपने खर्चे पर विद्यालय की शुरुआत की. देखिए.

Advertisement
Advertisement