scorecardresearch
 

भारत में लक्षद्वीप से सुंदर एक और जगह, जेरोधा के CEO ने शेयर किया इस 'गुमनाम बीच' का Video

ज़ेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ ने कर्नाटक के एक बीच की ओर लोगों का ध्यान  खींचने के लिए ट्विटर पोस्ट किया है. उन्होंने उडुपी के पास एक छोटे से शहर मुल्की में एक पीसफुल बीच का वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
zerodha ceo
zerodha ceo

भारत और मालदीव में कूटनीतिक झगड़े के बीच लक्षद्वीप ने खूब सुर्खियां बटोरीं. सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप ट्रेंड हुआ. भारतीय मालदीव का बायकॉट कर रहे हैं. साथ ही बताया गया कि अब तक मालदीव में हजारों बुकिंग्स कैंसिल हो चुकी हैं.

इस सब के बीच ज़ेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ ने कर्नाटक के एक बीच की ओर लोगों का ध्यान खींचने के लिए ट्विटर पोस्ट किया है.

उन्होंने उडुपी के पास एक छोटे से शहर मुल्की में एक पीसफुल बीच का वीडियो शेयर किया जो अपनी शांति, सुंदरता और प्राचीन वातावरण के लिए जाना जाता है.

कामथ की पोस्ट तेजी से वायरल हुई क्योंकि ये बीच  बाली और थाईलैंड जैसे प्रसिद्ध टूरिस्ट अट्रैक्शन की तुलना में पूरी तरह से खाली और काफी साफ सुथरा था.

पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'भारत में कुछ शानदार छिपे हुए समुद्र तट हैं, यह उडुपी में मेरे होमटाउन के पास है. पश्चिम में समुद्र तटों से उलट यहां कोई भीड़/अराजकता नहीं है,

साथ ही मंगी का खाना शानदार है. इसके अलावा, कोई महंगा समुद्री जहाज, नाव की सवारी, इमीग्रेशन, वीजा या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर लाइनों में इंतजार नहीं करना होगा'.

Advertisement

कामथ के पोस्ट पर कमेंट में लोगों ने बीच की लोकेशन और वहां पहुंचने के तरीके के बारे में पूछताछ शुरू कर दी. कई लोग एक नए बीच के बारे में सुनकर खुश हो गए.

वहीं कई लोगों ने देश के अलग- अलग शानदार बीच की तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दीं.

बता दें कि हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप पहुंचे थे, यहां से उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं.

पीएम ने लक्षद्वीप के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देश के लोगों से खास अपील भी की. नतीजा ये हुआ कि इस समय ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कई देशों में लक्षद्वीप की चर्चा होने लगी है और लक्षदीप टूरिस्म को लेकर क्वेरी भी बढ़ी और लक्षद्वीप सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement