अपने अनोखे कंटेंट के लिए दुनिया में मशहूर अमेरिकी यूट्यूबर IShowSpeed का हालिया वीडियो कुछ ज्यादा ही खतरनाक है. इसमें उसने चीन से 1,00,000 डॉलर (लगभग 84 लाख रुपये) में खरीदे गए एक रोबोट डॉग का ऑनलाइन रिव्यू किया है. लेकिन इस रिव्यू के दौरान कुछ खतरनाक ही हो गया जिसके चलते यूट्यूबर को बचकर भागना पड़ा.
वीडियो को अब तक 45 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इसमें IShowSpeed को हाई-टेक कुत्ते की टेस्टिंग करते हुए दिखाया गया है. पहले वह बताते हैं कि इसे 84 लाख रुपये में खरीदा गया है.उसके बाद वे उसे बैठने का ऑर्डर देते हैं. इसपर वह बैठ जाता है. फिर वह कहते हैं कि अपना पंजा दो, वह पंजा उसके हाथ में दे देता है. इसके बाद यूट्यूबर बैकफ्लिप मारते हुए डॉग से ऐसा ही करने को कहता है, तब डॉग भी जंप करता है.
यहां तक तो सब ठीक रहता है लेकिन जैसे ही यूट्यूबर उसे भौंकने को कहता है तो बड़ी गड़बड़ हो जाती है. दरअसल ये भौंकने को कहते ही यूट्यूबर पर आग के गोले बरसाने लगता है. शख्स जान बचाने के लिए हड़बड़ाकर उछलने लगता है और आखिरकार स्विमिंग पूल में कूद जाता है. वह पूल से ही चिल्लाकर डॉग को कमांड देता है- स्टॉप, तब जाकर कुत्ता रुकता है.
इंस्टाग्राम पर छोटी क्लिप के अलावा पूरा वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है जो कि अधिक खतरनाक है. इसमें दिखाया गया कि IShowSpeed पहले रोबोट डॉग को अनबॉक्स कर रहा है और कमांड के साथ सेट कर रहा है. रोबोट डॉग शुरू में ज्यादा रेस्पांस नहीं दे रहा था, और फिर एक समय तो वह आग उगलने लगा, जिससे यूट्यूबर को काफी झटका लगा.
हालांकि, एक दोस्त की मदद से, वह आखिरकार यह पता लगाने में कामयाब रहे कि इस हाई-टेक मशीन को सेफ्टी के साथ कैसे ऑपरेट किया जाए. IShowSpeed के इस वीडियो पर लोगों के ढेरों रिएक्शन आए. एक ने मजे लेते हुए कहा- भाई रोबोट डॉग खरीदा था या रोबोट ड्रैगन. एक अन्य ने कहा- ये थोड़ा खतरनाक प्रोडक्ट लगता है, ये तो मालिक को ही जला देगा. एक ने पूछा- ये कुत्ता किस काम के लिए है और ये आखिर आग क्यों उगल रहा है, कहीं इसमें कोई गड़बड़ी तो नहीं.
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब यूट्यूबर ने अपने वीडियो से लोगों को हैरान किया हो. कुछ समय पहले वह तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने फुटबॉल जर्सी पहनकर दो तेज रफ्तार लग्जरी कारों के ऊपर से छलांग लगाई थी.