scorecardresearch
 

अनोखी है दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, अंदर हैं बादल, नदी और जंगल, PHOTOS

वियतनाम में स्थिति दुनिया की ये सबसे बड़ी गुफा इतनी विशाल है कि इसका अपना समुद्र तट, नदी, बादल और जंगल हैं. यानि ऐसा लगता है कि जैसे इसकी अपनी ही दुनिया है.

Advertisement
X
फोटो- Getty Images
फोटो- Getty Images

दुनिया में कई ऐसी अनोखी जगहें हैं जिनके बारे में इंसान या तो कम जानता है या जानता ही नहीं है. वहीं पूरी तरह से खोजी जा चुकी कुछ ऐसा जगहें भी हैं जहां का वातावरण और परिस्थितियां हैरान करने वाली हैं. वियतनाम के  Phong Nha Ke-Bang नेश्नल पार्क के अंदर ऐसी ही एक जगह है- Hang Son Doong. ये दुनिया का सबसे विशाल गुफा है. या यूं कहें कि ये एक अलग ही दुनिया है.

'इस गुफा में एक अलग दुनिया'

यह गुफा इतनी विशाल है कि इसका अपना समुद्र तट, नदी, बादल और जंगल हैं. यानि ऐसा लगता है कि जैसे इसकी अपनी ही दुनिया है. यूं तो इसे किसान हो खान ने 1990 में अपने बचपन में लकड़ियां इकट्ठा करते समय पहली बार पाया था. लेकिन 14 साल पहले यानी 2009 में ब्रिटिश केवर्स ने इसमें पहली बार कदम रखा और इसके बारे में जानकारी जुटाना शुरू की. उन्होंने पाया कि ये गुफा समय के कई गहरे रहस्यों को छिपाए हुए है.

660 फीट ऊंची, लगभग 5 Km लंबी है गुफा

2013 के अंत से ये पर्यटकों के लिए भी खोल दी गई है. ऐसे में एडवेंचर पसंद करने वाले लोग वियतनाम में हैंग सोन डूंग तक पहुंचने के लिए दो मील का रास्ता तय करते हैं और यहां कैंपिंग करते हैं. यह गुफा 660 फीट ऊंची, 500 फीट चौड़ी और तीन मील (4.82 किमी) लंबी है. इसके अंदर दो विशाल दरारों से होकर ही सूरज की रौशनी प्रवेश कर सकती है. इसकी अपनी नदी, जंगल और बादल हैं - और ऊपर जंगल से यहां बंदर भी आते हैं.

Advertisement
फोटो- Getty Images

'ऐसी जगह दुनिया में दूसरी नहीं'

हैंग सोन डूंग का मानचित्रण करने वाली केविंग टीम के लीडर हावर्ड लिम्बर्ट ने गुफा के बारे में कहा- 'दुनिया में कहीं भी ऐसी दूसरी कोई जगह नहीं है. गुफा के भीतर असामान्य और अद्भुत जगहें हैं, जैसे अंधेरे में स्विमिंग पूल और 400 मिलियन साल पुराने फोसिल (जीवाश्म).' यह गुफा मलेशिया की डीयर केव से पांच गुना बड़ी है, जिसे पहले दुनिया की सबसे बड़ी गुफा का खिताब मिला था. इसका निर्माण  लाखों साल पहले ऊपर पहाड़ के नीचे नदी के पानी से चूना पत्थर के कटाव के कारण हुआ था. लेकिन अब हैंग सोन डूंग ही दुनिया की सबसे बड़ी गुफा है.

फोटो- Getty Images

'जंगलों की ओर बढ़ते दिखे गुफा के बादल'

ऑस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर जॉन स्पियर्स 2015 में गुफा में गए थे. उन्होंने कहा, 'गुफा के आयाम अविश्वसनीय हैं - और दुनिया की सबसे बड़ी गुफा में पांच रातों तक रहना हमारी जिंदगी की सबसे बेहतरीन फैसला था.' इसके अलावा स्विस फ़ोटोग्राफ़र उर्स ज़िहलमैन ने 2016 में गुफा की अपनी यात्रा के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'जैसे ही हम प्रवेश द्वार के पास पहुंचे, गुफा से बादल आसपास के जंगल की ओर बढ़ रहे थे - हमें रस्सियों की मदद से खड़ी दीवार से  262 फीट नीचे उतरना पड़ा. यहां पहुंच कर एक विशाल, अंधेरी गुफा में फिसलन भरी जमीन पर खड़े होकर, आपको एहसास होना शुरू होता है कि यह कोई और ही दुनिया है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement