scorecardresearch
 

दोनों एक ही महिला है? तस्वीर देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

महिला ने अपने मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो शेयर कर लोगों को हैरान कर दिया है. महिला के दांत और भौं नहीं हैं लेकिन मेकअप के बाद वह बहुत ग्लैमरस अंदाज में दिखाई देती हैं.

Advertisement
X
मेकअप से इतना बदल गया महिला का लुक (Credit-TIKTOK@SPARKLEMOUTH)
मेकअप से इतना बदल गया महिला का लुक (Credit-TIKTOK@SPARKLEMOUTH)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला ने मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो किया शेयर
  • टिकटॉक पर महिला को 3.45 लाख लोग करते हैं फॉलो

मेकअप की बदौलत एक इंसान कितना अलग दिखाई दे सकता है, यह दिखाने के लिए एक महिला ने वीडियो शेयर किया. यह वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया. बिना दांत, बिना भौं और उलझे बालों वाली महिला मेकअप के बाद किसी खूबसूरत एक्ट्रेस की तरह दिखाई देने लगी. महिला का यह वीडियो उन्हें सोशल मीडिया फैन्स हैरान रह गए. 

टिकटॉक यूजर एलिसा सेग्रिस्ट को टिकटॉक पर 3.45 लाख फॉलो करते हैं. इस सोशल मीडिया स्टार ने कंप्लीट मेकओवर का वीडियो शेयर किया. वायरल वीडियो में एलिसा एक इंग्लिश गाने पर लिप-सिंक करती हुई दिखती हैं.

वीडियो के शुरुआती 10 सेकेंड में वह बिना मेकअप के दिखती हैं. इसमें दिखता है कि ना तो उनके दांत हैं और ना ही उनकी  भौं दिखाई देती है. वह बिना लिप्सटिक और बिखरे बालों में दिखती हैं.

Tiktok woman

लेकिन अगले ही पल क्लिप का वह हिस्सा आता है जिसमें वह एकदम अलग दिखने लगती हैं. मेकअप के बाद एलिसा ग्लैमरस अंदाज में दिखाई देती हैं.

उनकी स्माइल किसी खूबसूरत एक्ट्रेस जैसी दिखती है. उनकी आंखों के ऊपर डार्क आइब्रो आ जाता है. उनकी आईलाइनर भी काफी आकर्षक दिखाई देती है. उनके फैन्स का कहना है कि पहले और बाद की तस्वीर को देखकर यह मानना बहुत मुश्किल है कि दोनों एक ही महिला की फोटो है.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- दोनों एक महिला नहीं हो सकती! हालांकि, महिला ने फिर जवाब दिया और बताया किस तरह से उसने मेकअप किया जिससे उनका चेहरा इतना अधिक बदल गया.

महिला के वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. उसके पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- आप एक खूबसूरत इंसान हैं. दूसरे ने लिखा- वीडियो बहुत अच्छा लगा. तीसरे ने लिखा- यह वीडियो मुझे वंडरलैंड के एलिस की रानी की याद दिलाती है.

 

Advertisement
Advertisement