scorecardresearch
 

22 साल से चेहरे से नहीं हटाया मेकअप, अब हुआ ऐसा हाल कि जाना पड़ा डॉक्टर के पास

एक महिला ने 22 साल से अपने चेहरे से मेकअप नहीं हटाया था. इतने दिनों तक मेकअप लगाए रखने से उन्हें कई तरह की स्किन प्रॉब्लम होने लगी. आखिरकार महिला को अपना मेकअप उतारना पड़ा और डॉक्टर के पास जाकर इलाज करवाना पड़ा.

Advertisement
X
महिला ने 22 साल से नहीं हटाया था चेहरे से मेकअप (Photo - AI Generated)
महिला ने 22 साल से नहीं हटाया था चेहरे से मेकअप (Photo - AI Generated)

चीन के जिलिन की एक 37 साल की महिला ने खुलासा किया है कि उसने दो दशक से अधिक समय से मेकअप ठीक से नहीं हटाया था. इस वजह से उसके चेहरे पर दाने निकल आए और पूरा चेहरा लाल हो गया. 

Odditycentral की रिपोर्ट के अनुसार केवल गाओ के नाम की महिला ने चीनी सोशल मीडिया पर अपनी कहानी दूसरे लोगों के लिए एक चेतावनी के रूप में साझा की है. उन्होंने बताया कि वे मेकअप लगाने के बाद नियमित रूप से अपना चेहरा साफ नहीं करती थीं. कथित तौर पर उन्होंने करीब 20 साल से चेहरे से मेकअप पूरी तरह उतारा ही नहीं था. इस वजह से उन्हें अब गंभीर एलर्जी का सामना करना पड़ रहा है. उनका पूरा चेहरा सूज गया.

15 साल की उम्र से कर रही हैं मेकअप
 गाओ ने कहा कि वह अपनी किशोरावस्था के शुरुआती वर्षों में अपनी मां की लिपस्टिक से मोहित हो गई थीं और 15 साल की उम्र में उसने मेकअप करना शुरू कर दिया था. हालांकि, उसे मेकअप हटाना बहुत परेशानी भरा लगता था, बजाय इसके कि वह इस सिद्धांत पर चलने लगीं कि अगर आपको अगले दिन इसे फिर से लगाना है तो मेकअप हटाने की क्या जरूरत है?

Advertisement

कभी ठीक से नहीं हटाया मेकअप
इसलिए वह सोने से पहले सिर्फ पानी से अपना चेहरा धोती थी और अगले दिन और मेकअप लगा लेती थी. गाओ ने बताया कि हालांकि वह सालों से मुंहासों से जूझ रही थीं, फिर भी इस साल की शुरुआत तक उनकी त्वचा अपेक्षाकृत अच्छी स्थिति में थी. इस साल की शुरुआत में उन्हें एक गंभीर एलर्जी हुई. इससे उनका चेहरा सूज गया और इतना विकृत हो गया कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया.

स्किन बूस्टर का इंजेक्शन लगवाने से होने लगी खुजली
किसी त्वचा विशेषज्ञ के पास जाने के बजाय, वह एक मेडिकल एस्थेटिक्स क्लिनिक में स्किन बूस्टर इंजेक्शन लगवाने गईं. उनके अनुसार, इससे उनकी त्वचा पर बैंगनी रंग की हो गई और उनकी स्थिति ज्यादा बिगड़ गई. इसके अलावा असहनीय खुजली होने लगी. 

गाओ ने कहा कि अब मैं हर दिन घर में दुबकी रहती हूं. बाहर जाने की हिम्मत नहीं होती. सबसे बुरी बात तो यह है कि दाने ऐसे लगते हैं जैसे हज़ारों छोटी-छोटी चींटियाँ मेरे चेहरे पर रेंग रही हों. मेरा पूरा चेहरा झुर्रियों से भरा और भद्दा हो गया है.

यह भी पढ़ें: फेस पैक लगाकर सो गई महिला, नींद खुली तो आईना देखकर निकल गई चीख!

सस्ते फाउंडेशन और मेकअप ने किया बुरा हाल
एक साधारण परिवार में पली-बढ़ी गाओ कभी-कभी सस्ते फाउंडेशन का इस्तेमाल करती थीं. उन्हें शक है कि उनकी इस हालत की वजह यही है. त्वचा विशेषज्ञों को शक है कि मेकअप उनके लक्षणों का कारण हो सकता है, भले ही उनकी चेहरे की सफाई कितनी भी खराब क्यों न रही हो. कुछ का मानना ​​है कि उनके लक्षण कई अन्य कारणों से भी थे, जैसे रोसैसिया और डर्मेटाइटिस.

Advertisement

साफ-सफाई की कमी से हो रही गंभीर एलर्जी
एक त्वचा विशेषज्ञ ने कहा कि बिना उचित सफाई के बाईस साल गुजारना बुरा तो है ही - लेकिन यहां जो हम देख रहे हैं वह ज्यादा जटिल है. इसमें कठोर उत्पादों का मिश्रण, स्टेरॉयड का संभावित दुरुपयोग, या बार-बार इंजेक्शन लगना शामिल हो सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement