scorecardresearch
 

मेहुल चोकसी का बेटा-बेटी किस देश में हैं? अब कैसे जीते हैं जिंदगी, जानिए सब कुछ

हीरा कारोबारी और भगोड़ा मेहुल चोकसी एक बार फिर सुर्खियों में है. वजह है उसकी गिरफ्तारी, जो 12 अप्रैल को बेल्जियम में हुई. यह कार्रवाई भारतीय एजेंसियों की प्रत्यर्पण अपील के बाद की गई. चोकसी फिलहाल जेल में बंद है और भारत सरकार ने उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

Advertisement
X
मेहुल चोकसी का बेटा-बेटी किस देश में हैं? (फाइल फोटो: Getty Images)
मेहुल चोकसी का बेटा-बेटी किस देश में हैं? (फाइल फोटो: Getty Images)

हीरा कारोबारी और भगोड़ा मेहुल चोकसी एक बार फिर सुर्खियों में है. वजह है उसकी गिरफ्तारी, जो 12 अप्रैल को बेल्जियम में हुई. यह कार्रवाई भारतीय एजेंसियों की प्रत्यर्पण अपील के बाद की गई. चोकसी फिलहाल जेल में बंद है और भारत सरकार ने उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

Advertisement

मेहुल चोकसी पर 13,850 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले का गंभीर आरोप है. पिछले महीने यह खुलासा हुआ था कि वह बेल्जियम में छिपा बैठा है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ एंटवर्प में रह रहा था. प्रीति के पास बेल्जियम की नागरिकता है और मेहुल को एफ रेजिडेंसी कार्ड भी मिला हुआ था, जो उसने 15 नवंबर 2023 को हासिल किया था. आइये जानते हैं मेहुल चौकसी के बेटा क्या करता है, मेहुल चौकसी की तरह उस पर भी क्या स्कैम के आरोप लगे.

मेहुल चौकसी का बेटा क्या करता था
मेहुल की पत्नी का नाम प्रीति चोकसी है और उनके दो बच्चे हैं-प्रियंका चोकसी और रोहन चोकसी.प्रियंका चोकसी की शादी आकाश मेहता से हुई है. वहीं रोहन चोकसी ने स्नग्दा टलेरा से विवाह किया है, जो टलेरा ऑटो की नेहा टलेरा की बेटी हैं.

Advertisement

लैब में बने हीरों को प्राकृतिक हीरा बनाकर बेचा!

पूर्व सीईओ फरहाद के. वाडिया के मुताबिक, रोहन चोकसी, उनकी पत्नी स्नग्दा और आंटी नीना सेठ ने टेक्सास के ऑस्टिन में स्थित Voyager Brands का संचालन किया. यह ब्रांड अमेरिका में मेहुल चोकसी के बिजनेस नेटवर्क का हिस्सा था.

रोहन चोकसी सैमुअल्स ज्वेलर्स में भी लीडरशिप रोल में थे. Voyager Brands के बंद होने के बाद रोहन चोकसी की कारोबारी गतिविधियों पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वह अब लो-प्रोफाइल जिंदगी जी रहे हैं.

क्या करती हैं प्रियंका चोकसी

हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की बड़ी बेटी प्रियंका चोकसी किसी से कम नहीं हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका करोड़ों की मालकिन हैं और न्यूयॉर्क के लग्जरी ब्राइडल ब्रांड A.Jaffe को भारत में लॉन्च करने वाली मुख्य चेहरों में से एक रही हैं.प्रियंका चोकसी की शादी 2010 में हीरा व्यापारी आकाश मेहता से हुई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक,शादी के बाद प्रियंका और आकाश मेहता बेल्जियम शिफ्ट हो गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement