कुछ लोग इतने निर्मम और निर्दयी होते हैं कि इनके पास किसी को सुरक्षित नहीं माना जा सकता है. हाल में ऐसी ही एक महिला के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. फेसबुक पर शेयर किए गए इस वीडियो में कुत्ते के पिल्ले को गोद में लिए चली आ रही महिला गुस्से में दिख रही है.
वह उसको उठाकर सड़क किनारे लगे कचरे के गहरे गड्ढे में पटक देती है. इसके बाद वह अपने पीछे आ रहे दूसरे पिल्ले को भी डब्बे में डाल देती है.मानो वह उन दोनों से पीछा छुड़ाना चाहती हो. ये डब्बा इतना ऊंचा है कि कुत्ते के बच्चे चाहें भी तो उससे बाहर नहीं आ पाएंगे. महिला के साथ एक शख्स भी दिखाई दे रहा है जो उसे बिल्कुल नहीं रोकता.
बेजुबान जानवर के प्रति महिला का क्रूरता का ये वीडियो पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नहीं है. मामला सामने आया तो इतना बढ़ा कि सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया. लोग वायरल वीडियो पर ढेरों कमेंट करने लगे और इसे शेयर कर महिला पर कानूनी एक्शन की मांग करने लगे.एक यूजर ने लिखा- बेजुबान से ऐसी नफरत, ऐसी बेरहम, ये तो इंसान ही नहीं. एक अन्य ने कहा- ये जानकर पलटकर हमला कर पाता तो हालत बिगाड़ देता.
WBRZ के अनुसार, इसमें शामिल महिला की पहचान जैस्मीन माउंटन और उसके साथ शख्स की पहचान केंडल टायलर के रूप में की गई. फुटेज वायरल होने के बाद स्थानीय अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई के कारण दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.