scorecardresearch
 

बेजुबान से बेरहमी! महिला ने कुत्ते के पिल्ले उठाए और पटक दिए गहरे डस्टबिन में, वीडियो वायरल

फेसबुक पर इन दिनों बेजुबान जानवरों के साथ एक महिला की बेरहमी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुत्ते के पिल्ले को गोद में लिए चली आ रही महिला गुस्से में दिख रही है. वह एक- एककर दो कुत्तों के गहरे डस्टबिन में कचरे की तरह पटक देती है.

Advertisement
X
फोटो- Facebook@StLandryCrimeStoppers
फोटो- Facebook@StLandryCrimeStoppers

कुछ लोग इतने निर्मम और निर्दयी होते हैं कि इनके पास किसी को सुरक्षित नहीं माना जा सकता है. हाल में ऐसी ही एक महिला के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. फेसबुक पर शेयर किए गए इस वीडियो में कुत्ते के पिल्ले को गोद में लिए चली आ रही महिला गुस्से में दिख रही है.

वह उसको उठाकर सड़क किनारे लगे कचरे के गहरे गड्ढे में पटक देती है. इसके बाद वह अपने पीछे आ रहे दूसरे पिल्ले को भी डब्बे में डाल देती है.मानो वह उन दोनों से पीछा छुड़ाना चाहती हो. ये डब्बा इतना ऊंचा है कि कुत्ते के बच्चे चाहें भी तो उससे बाहर नहीं आ पाएंगे. महिला के साथ एक शख्स भी दिखाई दे रहा है जो उसे बिल्कुल नहीं रोकता. 

बेजुबान जानवर के प्रति महिला का क्रूरता का ये वीडियो पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नहीं है. मामला सामने आया तो इतना बढ़ा कि सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया. लोग वायरल वीडियो पर ढेरों कमेंट करने लगे और इसे शेयर कर महिला पर कानूनी एक्शन की मांग करने लगे.एक यूजर ने लिखा- बेजुबान से ऐसी नफरत, ऐसी बेरहम, ये तो इंसान ही नहीं. एक अन्य ने कहा- ये जानकर पलटकर हमला कर पाता तो हालत बिगाड़ देता.

Advertisement

WBRZ के अनुसार, इसमें शामिल महिला की पहचान जैस्मीन माउंटन और उसके साथ शख्स की पहचान केंडल टायलर के रूप में की गई. फुटेज वायरल होने के बाद स्थानीय अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई के कारण दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement