scorecardresearch
 

'आधुनिक दुनिया की गुलामी...' मार्केटिंग के लिए मूर्ति की तरह लड़की को किया खड़ा- VIDEO वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स अमानवीय बता रहे हैं. ये स्टोर एक मॉल के भीतर मौजूद है. इसकी आलोचना करते हुए यूजर्स का कहना है कि ये 'आधुनिक दुनिया की गुलामी' है.

Advertisement
X
स्टोर ने लड़की को डिस्प्ले पर खड़ा किया (तस्वीर- Instagram/_angelina.a__)
स्टोर ने लड़की को डिस्प्ले पर खड़ा किया (तस्वीर- Instagram/_angelina.a__)

मार्केटिंग के लिए दुनिया भर में तमाम तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं. जिनमें से कुछ को लोग अमानवीय मानते हैं. एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. इसे दुबई का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक लड़की को कपड़ों के स्टोर में मूर्ति की तरह खड़ा कर दिया गया है. इसे सोशल मीडिया यूजर्स अमानवीय बता रहे हैं. ये स्टोर एक मॉल के भीतर मौजूद है. इसकी आलोचना करते हुए यूजर्स का कहना है कि ये 'आधुनिक दुनिया की गुलामी' है. 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुद मॉडल ने शेयर किया है. जिसमें उसे कपड़ों के ब्रांड Manto Bride के स्टोर में मूर्ति की तरह खड़े देखा जा सकता है. वो इस दौरान अलग-अलग पोज भी देती है. दुबई फेस्टिवल मॉल के इस वीडियो में दिखाई दे रही मॉडल का नाम एंजेलीना है. वो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश करती हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अभी तक 26 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. जबकि बड़ी संख्या में लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो के टेक्स्ट पर लिखा है, 'पीओवी: दुबई में मार्केटिंग.'

वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब चर्चा कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ये मार्केटिंग स्ट्रैटेजी का बहुत ही तगड़ा तरीका है, जबकि कुछ अन्य यूजर्स कहते हैं कि ये बहुत ही घटिया स्ट्रैटेजी है. एक यूजर ने लिखा, 'यह अमानवीय है. मुझे यकीन है कि उसके पैरों में बुरी तरह दर्द हो रहा होगा और जब हमारे पास डमी हैं, तो हमें इसकी आवश्यकता ही क्यों है?' एक अन्य यूजर ने कहा, 'वो AI से सबसे आसान और प्रतिष्ठित काम कराएंगे और इंसानों से सबसे विवादास्पद और चुनौतीपूर्ण काम कराएंगे. क्या इसका उल्टा नहीं होना चाहिए?' 

Advertisement

तीसरे यूजर का कहना है, 'हर दिन हम खुद को शर्मिंदा करने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं.' वहीं चौथा यूजर लिखता है, 'उसने ऐसे कपड़े क्यों पहने हैं? अगर उसे वहां खड़ा किया गया था, तो कम से कम ढंग के कपड़े पहनाने चाहिए थे. परिवार और बच्चे आसपास ही हैं, यह कोई नाइट क्लब नहीं है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement