scorecardresearch
 

गलियों में लोगों को बर्फ गोला बेचता दिखा Robot, लगी ग्राहकों की लाइन- VIDEO

इस रोबोट को लोगों को बर्फ के गोले परोसने के लिए डिजाइन किया गया है. अहमदाबाद में ये अपनी तरह का पहला अनुभव बताया जा रहा है. रोबोट लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

Advertisement
X
कैफे में काम करता है रोबोट (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
कैफे में काम करता है रोबोट (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

गुजरात के अहमदाबाद में रोबोटिक कैफे नाम का पॉप-अप ट्रक इस वक्त काफी सुर्खियों में है. सबसे खास बात ये है कि इनका अपना रोबोट वेटर है. जो लोगों को बर्फगोला परोसता है. इस अनोखे वीडियो में आप तकनीक और पारंपरिक फ्लेवर्स दोनों का कॉम्बिनेशन देख सकते हैं. जिससे भविष्य में स्ट्रीट फूड में आने वाले बदलावों के बारे में भी काफी कुछ जानने को मिलता है.

इस रोबोट को लोगों को बर्फ के गोले परोसने के लिए डिजाइन किया गया है. अहमदाबाद में ये अपनी तरह का पहला अनुभव बताया जा रहा है. रोबोट लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

वीडियो को फूड व्लॉगर कार्तिक महेश्वरी ने शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'रोबोट बर्फ का गोला परोसते हुए. अहमदाबाद में पहली बार.' इसके बाद गोले का दाम 40 रुपये बताया गया है. कैप्शन में लिखा है कि ये पूरी तरह हाइजीनिक होता है और पूरी तरह ऑटोमैटिक है. बर्फ के ये गोले भी बाकी से अलग हैं. उसमें दूध के साथ चॉकलेट सिरप मिलाया जाता है.

इसके बाद ये मशीन में रखा जाता है, जिससे लिक्विट फॉर्म सॉलिड में बदलती है. फिर मशीन से ही जमने के बाद ये टुकड़े निकलते हैं. उस पर चॉकलेट सिरप डाला जाता है. सजाने के लिए ऊपर से जैम्स और ड्राय फ्रूट डाले जाते हैं. इसे अहमदाबाद का सबसे अनोखा कैफे बताया जा रहा है.

Advertisement

वहीं इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग रोबोट के इस्तेमाल की तो तारीफ कर रहे हैं. लेकिन वो गोले पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि ये कैसा गोला है, जो गोल ही नहीं है. वहीं इस वीडियो को कई मिलियन लोगों ने देख लिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement