scorecardresearch
 

मुंह में डाले 1001 स्ट्रॉ, बनाया विश्व रिकॉर्ड

क्या आपने कभी अपने मुंह में पेंसिल डाली है? जरूर, ऐसा कई बार किया होगा आपने, पर क्या आप एक साथ 92 पेंसिल अपने मुंह में डाल सकते हैं.मुंबई में साइंस टीचर के एक टीचर ने यह कारनामा कर दिखाया है.

Advertisement
X
'मैक्सी माउथ'  दिनेश उपाध्याय
'मैक्सी माउथ' दिनेश उपाध्याय

क्या आपने कभी अपने मुंह में पेंसिल डाली है? जरूर, ऐसा कई बार किया होगा आपने, पर क्या आप एक साथ 92 पेंसिल अपने मुंह में डाल सकते हैं. मुंबई में साइंस टीचर के एक टीचर ने यह कारनामा कर दिखाया है.

'मैक्सी माउथ' पड़ गया नाम
इस टीचर का नाम है दिनेश उपाध्याय, जिनके नाम अब तक 48 विश्व रिकॉर्ड्स दर्ज हो चुके हैं. 'मैक्सी माउथ' नाम से मशहूर भारत के इस साइंस टीचर ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस बार दिनेश उपाध्याय ने एक साथ एक हजार एक स्ट्रॉ मुंह में रखने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले दिनेश 92 पेंसिल, 79 अंगूर, 12 मोमबत्ती और 5 गोल्फ बॉल को एक साथ मुंह में रखने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. इसी कारण छात्रों ने इस टीचर का नाम 'मैक्सी माउथ' रख दिया है.

एक वीडियो से मिली प्रेरणा
दिनेश उपाध्याय कहते हैं कि मेरा सपना बहुत जल्द ही ऐसे सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम करना है. दिनेश 2010 से ऐसे रिकॉर्ड्स तोड़ने की कोशिश में लगे हैं. इसकी प्रेरणा उन्हें एक अमेरिकी रिकॉर्ड धारक टॉड डिफैजियो को देख के मिली, जिसने 70 पेंसिलो को एक साथ मुंह में रखा था. उस वीडियो को देखने के बाद दिनेश को लगा कि वो उससे बेहतर कर सकते हैं.

Advertisement

करते हैं चेहरे का मसाज
दिनेश उपाध्याय का कहना है कि उनकी इस सफलता का राज रोज की जाने वाली प्रेक्टिस और उनका इतना बड़ा मुंह है. अपने मुंह की क्षमता बढ़ाने के लिए दिनेश चेहरे का मसाज करने के साथ उंगलियों से मुंह बड़ा करने की कोशिश करते रहते हैं. अपने गालों को रबर जैसा करने के लिए वो अपना मुंह जितना हो सकता है, उतना फैलाते रहते हैं.

खुद को रिकॉर्ड के लिए मानसिक रूप से तैयार करने में उन्हें चार महीनों का वक्त लगा. अपनी पहली कोशिश के दौरान उन्होंने 2 नंबर साइज की 100 पेंसिलें ली थी, पर सिर्फ 50 पेंसिलें ही डाल पाए थे.

Advertisement
Advertisement