scorecardresearch
 

...जब चायवाले के पास ब्रिटिश PM स्टार्मर को लेकर पहुंच गए मोदी, VIDEO

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रिटेन दौरे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो ब्रिटेन स्थित एक इंडियन चायवाले की दुकान पर यूके के पीएम कीर स्टारमर के साथ चाय पीते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
ब्रिटेन में एक इंडियन टी-स्टॉल पर यूके के पीएम कीर स्टारमर के साथ पीएम मोदी चाय की चुस्की लेते दिखे. (Photo - X/@narendramodi)
ब्रिटेन में एक इंडियन टी-स्टॉल पर यूके के पीएम कीर स्टारमर के साथ पीएम मोदी चाय की चुस्की लेते दिखे. (Photo - X/@narendramodi)

ब्रिटेन  स्थित एक भारतीय चाय विक्रेता के स्टॉल पर विश्व के दो शक्तिशाली नेता चाय की चुस्की लेते दिखे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पीएम मोदी और यूनाइटेड किंगडम के पीएम कीर स्टारमर एक इंडियन चायवाले की दुकान पर मसाला चाय की चुस्की लेते दिख रहे हैं.

यूके में अमला चाय की शुरुआत करने वाले अखिल पटेल अब वायरल हो चुके हैं. क्योंकि इन्हें यूके के पीएम और भारत के प्रधानमंत्री दोनों को एक साथ चाय परोसने का मौका मिला.  जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टारमर ने पटेल से पूछा कि उनके पास क्या है, तो उन्होंने गर्व से कहा कि उनकी चाय भारत से आती है और लंदन में बनती है.

भारत से आती है यूके में मिलने वाली चाय 
पटेल ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को एक कप देते हुए कहा कि ये मसाला चाय भारत से आती है. चाय भारत के असम के चाय बगान में उगाई गई है. वहीं इसमें डाले गए मसाले केरल से आते हैं. पटेल ने चाय बनाने में इस्तेमाल होने वाले मसालों, जैसे जायफल और दालचीनी, का भी जिक्र किया.

चाय में मिला गुजरात का स्वाद
अखिल पटेल ने पीएम मोदी को भी मसाला चाय पीने को दिया. उन्होंने नरेंद्र मोदी को चाय देते हुए मुस्कराकर कहा कि उन्हें चाय में गुजरात का स्वाद मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कीर स्टारमर को चाय पिलाते हुए इस क्षण का वीडियो अखिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है. 

Advertisement

वायरल हो रहा पीएम मोदी का यूके में चाय पीते हुए वीडियो
ब्रिटेन में अखिल के टी-स्टॉल पर चाय पीने की तस्वीरें पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल के जरिए पोस्ट किया है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है - चेकर्स में पीएम कीर स्टारमर के साथ 'चाय पर चर्चा'. भारत-ब्रिटेन के संबंध को मजबूत बना रहा है.

 

पीएम मोदी ने भी शेयर की तस्वीर
ब्रिटेन जाकर वहां के प्रधानमंत्री के साथ एक भारतीय नागरिक के टी-स्टॉल पर पीएम मोदी के चाय पीने का ये वीडियो इन दिनों काफी वायरल है. राजनीति में आने से पहले पीएम मोदी खुद भी गुजरात के रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे, जिसका उन्होंने खुद कई बार जिक्र किया है. वही शख्स आज प्रधानमंत्री बनने के बाद ब्रिटेन दौरे पर एक गुजराती चाय वाले की दुकान पर चाय पीते दिखे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement