scorecardresearch
 

जिंदा इंसान चबा गईं Piranha, यहां पानी से ऐसी हालत में निकाला गया कंकाल

कुछ दिन पहले 46 साल के ओडायर राश ब्राजील के कोस्टा मार्क्स रोंडोनिया राज्य के पास मवेशियों को ले जाते समय गायब हो गए थे. अब जब पानी में लोगों को उनके शरीर के अवशेष मिले तो लोग घबरा गए. ये अवशेष बहुत बुरी हालत में थे.

Advertisement
X
पिरान्हा मछली
पिरान्हा मछली

आमतौर पर शार्क जैसी मछली के हमले में कई लोगों की जान जाती है, लेकिन क्या आपने सुना है कि छोटी मछलियां भी किसी की दर्दनाक मौत की वजह बन सकती हैं? हाल में ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, कुछ दिन पहले 46 साल के ओडायर राश ब्राजील के कोस्टा मार्क्स रोंडोनिया राज्य के पास मवेशियों को ले जाते समय गायब हो गए थे.

अब नए साल के दिन स्थानीय लोगों को राश के कपड़े और कंकाल नदी में मिले. रोंगटे खड़े कर देने वाले फ़ुटेज में, राश के अवशेषों को नदी से निकालकर ले जाते हुए देखा जा सकता है.

सारा मांस और इंटरनल ऑर्गन्स गायब

अजीब बात ये है कि उसके कपड़े बिल्कुल अछूते थे, लेकिन लगभग सारा मांस और इंटरनल ऑर्गन्स गायब थे. कपड़े उनके कंकाल ने पहने हुए थे. केवल उसके हाथों की त्वचा और बालों की एक पट्टी बची थी. काटने के निशान कथित तौर पर बड़े पैमाने पर पिरान्हा (छोटी खतरनाक मछली) के हमले से मेल खाते हैं, हालांकि माना जा रहा है कि पानी के अन्य जीवों ने भी उसे खाया होगा.

पुलिस राश की मौत की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उसकी नाव का क्रू नशे में था. ब्राज़ीलियाई न्यूज पोर्टल G1 ने बताया कि नाव पर एक काउंसिलर, मवेशियों के मालिक के साथ-साथ अन्य लोग भी थे और कोई नहीं बता सका कि पीड़ित कब और कैसे नदी में गिरा.

Advertisement

पहले भी हो चुका पिरान्हा के हमले

ब्राज़ीलियाई पब्लिकेशन ने कहा कि पुलिस को अभी भी गवाहों से पूछताछ करनी होगी. बता दें कि मई 2023 में पिरान्हा मछलियों का एक समूह वाटरवे के जरिये ब्राज़ील स्थित तारुमा-अकु क्षेत्रके एक रिसॉर्ट में घुसा था और वहां भी इन्होंने जबरदस्त हमला किया, जिसमें आठ लोग घायल हुए थे.

तब पिरान्हा ने वॉलीबॉल खेल रहे परिवारों पर पानी के भीतर से भयानक हमला किया था. यूनिवर्सिटी के छात्र एडैनी मोंटेइरो ने कहा, 'मुझे अपनी एड़ी पर 'झटका' महसूस हुआ, मुझे यहां तक ​​लगा कि यह एक इलेक्ट्रिक ईल है. जब मैं बाहर निकला, तो मैंने कुछ लोगों को पिरान्हा और उसके काटने के बारे में बात करते देखा. मैंने अपने पैर की ओर देखा और जहां काटने के निशान थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement