scorecardresearch
 

Maggi के साथ जो वेंडर ने किया, वो अत्याचार नहीं तो फिर और क्या है? VIDEO

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर को पेस्ट्री मैगी बनाते हुए देखा जा सकता है. फ्यूजन के नाम पर वेंडर ने जो छेड़छाड़ मैगी के साथ की उसने लोगों को आहत कर दिया है. सोशल मीडिया पर जैसी प्रतिक्रियाएं हैं लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है.

Advertisement
X
पेस्ट्री मैगी को देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है
पेस्ट्री मैगी को देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है

दौर सोशल मीडिया का है. वायरल होने या अपने से जुड़ी चीजों को ज्यादा से ज्यादा फैलाने के चक्कर में लोग तमाम तरह के अतरंगे काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों ने फूड आइटम्स को भी नहीं छोड़ा है. फ्यूजन का नाम देकर खाने के साथ ऐसा बहुत कुछ किया जा रहा है, जो लोगों की क्रिएटिविटी को कम, एक अलग किस्म की सनक को ज्यादा दिखाता है. जी हां अब कोई अगर मैगी बनाए और उसमें चॉकलेट पेस्ट्री डालकर उसे पेस्ट्री मैगी का नाम दे तो इसे शायद ही कोई रचनात्मकता की संज्ञा दे. 

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X (पूर्व में ट्विटर ) पर एक वीडियो जंगल में लगी आग की तरह फैल रहा है, जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर द्वारा एक ऐसी मैगी बनाई गयी जिसमें यूनीक टेस्ट देने के लिए पेस्ट्री डाली गयी. सोशल मीडिया पर लोगों का इस वीडियो को देखना भर था. जनता आश्चर्य में है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मांग की जा रही है कि मैगी जैसी चीज में चीज और वेजिटेबल्स तक तो फिर भी ठीक था लेकिन पेस्ट्री डालकर जो मजाज किया गया है वो किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने लायक नहीं है.

Advertisement

इंटरनेट पर वायरल पेस्ट्री मैगी की मेकिंग पर यदि नजर डाली जाए तो मिलता है कि स्ट्रीट वेंडर पहले एक पैन में तेल गर्म करता है. उसमें प्याज और हरी मिर्च डालता है. प्रोसेस में ट्विस्ट इसके बाद तब आता है जब वो पकी हुई हरी मिर्च और प्याज के ऊपर चॉकलेट पेस्ट्री डाल देता है. इसके बाद मसाले मिलाए जाते हैं और मैगी डाल दी जाती है. 

भले ही पेस्ट्री मैगी को बनाने का उद्देश्य मैगी के टैंगी टेस्ट को चॉकलेट पेस्ट्री की मिठास से जोड़ना हो लेकिन इस डिश को सोचने मात्र से ही ऊब होती है और महसूस यही होता है कि आज लोगों के बीच खुद को वायरल करने की सनक उस लेवल पर आ गई है जहां वो अच्छे, बुरे और बहुत बुरे में भेद करना भूल गए हैं. 

इस अनोखी मैगी का टेस्ट क्या होगा? इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी अलग-अलग राय रख रहे हैं. जैसा उनका अंदाज है, साफ है कि स्ट्रीट वेंडर की इस हरकत ने उन्हें गहरा आघात दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement