दौर सोशल मीडिया का है. वायरल होने या अपने से जुड़ी चीजों को ज्यादा से ज्यादा फैलाने के चक्कर में लोग तमाम तरह के अतरंगे काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों ने फूड आइटम्स को भी नहीं छोड़ा है. फ्यूजन का नाम देकर खाने के साथ ऐसा बहुत कुछ किया जा रहा है, जो लोगों की क्रिएटिविटी को कम, एक अलग किस्म की सनक को ज्यादा दिखाता है. जी हां अब कोई अगर मैगी बनाए और उसमें चॉकलेट पेस्ट्री डालकर उसे पेस्ट्री मैगी का नाम दे तो इसे शायद ही कोई रचनात्मकता की संज्ञा दे.
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X (पूर्व में ट्विटर ) पर एक वीडियो जंगल में लगी आग की तरह फैल रहा है, जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर द्वारा एक ऐसी मैगी बनाई गयी जिसमें यूनीक टेस्ट देने के लिए पेस्ट्री डाली गयी. सोशल मीडिया पर लोगों का इस वीडियो को देखना भर था. जनता आश्चर्य में है.
this is the way the world ends, not with a bang but with a pastry in the maggi 😭 pic.twitter.com/2tRwmS7suH
— Cow Momma (@Cow__Momma) December 10, 2023
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मांग की जा रही है कि मैगी जैसी चीज में चीज और वेजिटेबल्स तक तो फिर भी ठीक था लेकिन पेस्ट्री डालकर जो मजाज किया गया है वो किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने लायक नहीं है.
इंटरनेट पर वायरल पेस्ट्री मैगी की मेकिंग पर यदि नजर डाली जाए तो मिलता है कि स्ट्रीट वेंडर पहले एक पैन में तेल गर्म करता है. उसमें प्याज और हरी मिर्च डालता है. प्रोसेस में ट्विस्ट इसके बाद तब आता है जब वो पकी हुई हरी मिर्च और प्याज के ऊपर चॉकलेट पेस्ट्री डाल देता है. इसके बाद मसाले मिलाए जाते हैं और मैगी डाल दी जाती है.
Momma are you on any personal mission to make us hate Maggie 😭😭😭 this is cruel 🙄
— Bindu Sebastian (@bindumary1011) December 10, 2023
भले ही पेस्ट्री मैगी को बनाने का उद्देश्य मैगी के टैंगी टेस्ट को चॉकलेट पेस्ट्री की मिठास से जोड़ना हो लेकिन इस डिश को सोचने मात्र से ही ऊब होती है और महसूस यही होता है कि आज लोगों के बीच खुद को वायरल करने की सनक उस लेवल पर आ गई है जहां वो अच्छे, बुरे और बहुत बुरे में भेद करना भूल गए हैं.
What's next Gulab Jamun Maggie 🫢
— Syed Inayath ur Rahman🇮🇳🦜 (@Bharathwaasi) December 10, 2023
Rosogolla Maggie
Chamcham Maggie
Double ka meetha Maggie
Cake Maggie
Jam Maggie
Jelly Maggie
Five-star Maggie
Biscuit Maggie
Maggie Pav
.
.
.
.
.
List your thoughts 💭
इस अनोखी मैगी का टेस्ट क्या होगा? इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी अलग-अलग राय रख रहे हैं. जैसा उनका अंदाज है, साफ है कि स्ट्रीट वेंडर की इस हरकत ने उन्हें गहरा आघात दिया है.