शनिवार को हुई GST काउंसिल की बैठक में कई बड़े फैसले हुए, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां पॉपकॉर्न पर लगे टैक्स ने बटोरी. परिषद ने घोषणा की कि पॉपकॉर्न पर तीन तरह का GST लगाया जाएगा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.
पॉपकॉर्न पर तीन GST स्लैब
बैठक में तय किया गया कि पॉपकॉर्न की कैटेगरी के आधार पर अलग-अलग टैक्स स्लैब होंगे.नमक और मसाले वाले अनपैक्ड रेडी-टू-ईट पॉपकॉर्न पर 5% GST.पहले से पैक और लेबल वाले पॉपकॉर्न पर 12% GST. कैरेमलाइज्ड पॉपकॉर्न, जिसमें चीनी मिलाई जाती है, पर 18% GST.
'अब पॉपकॉर्न खाने से पहले टैक्स स्लैब की पढ़ाई करनी पड़ेगी'
GST काउंसिल के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. लोग मजेदार तरीके से सरकार के इस फैसले पर अपनी नाराजगी और हैरानी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अब पॉपकॉर्न खाने से पहले टैक्स स्लैब की पढ़ाई करनी पड़ेगी'.दूसरे ने चुटकी ली, 18% GST तो ऐसा है जैसे कैरेमलाइज्ड पॉपकॉर्न को अब लग्जरी माना जाए.'
'अब हमको चाहिए फुल इज्जत'
एक और यूजर ने मजाक में कहा, 'पॉपकॉर्न के दाम सुनकर मूवी के टिकट सस्ते लगने लगे'. वहीं किसी ने कहा GST काउंसिल के फैसले के बाद पॉपकॉर्न का नाम बदलकर ‘गोल्डकॉर्न’ रखा जाए. 'अब थिएटर में पॉपकॉर्न खाना अमीरों का शौक बन जाएगा.' वहीं, किसी को मिर्जापुर सीजन 1 का गुड्डू पंडित का डायलॉग याद आ गया, जिसमें वह कहता है, 'अब हमको चाहिए फुल इज्जत'. अब यह डायलॉग पॉपकॉर्न के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
हालांकि,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक में बताया कि पॉपकॉर्न पर अलग-अलग टैक्स दरें उसकी तैयारी और सामग्री के आधार पर लगाई गई हैं. लेकिन जनता को यह तर्क खास नहीं भाया.
आइये देखते हैं सोशल मीडिया पर क्या रिएक्शन आए.
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में GST काउंसिल की चुटकी लेते हुए टैक्स कैलकुलेशन के जटिल ग्राफिक्स वाला मीम शेयर किया.
दूसरे ने लिखा, 'अचानक #Popcorn इतनी सुर्खियों में आ गया. #ACTII बिना विज्ञापन के ही इतना फेमस हो गया.'
कुछ यूजर्स ने तो पॉपकॉर्न से आगे बढ़कर अन्य खाने-पीने की चीजों पर भी टैक्स का सुझाव दे डाला.
इंटरनेट पर कारमेलाइज्ड और सॉल्टेड पॉपकॉर्न पर टैक्स तुलना वाले मीम्स ट्रेंड कर रहे हैं. कई यूजर्स ने वित्त मंत्री को टैग करते हुए अपने पोस्ट शेयर किए हैं.
देखें मीम्स
क्या आपको लगता है कि पॉपकॉर्न पर इस तरह का टैक्स स्ट्रक्चर सही है, या इसे और सरल किया जाना चाहिए? अपनी राय और मीम्स हमारे साथ साझा करें!