scorecardresearch
 

कैसे बनते हैं सितारे? NASA ने दिखाई अनदेखी तस्वीर, लोग बोले- यकीन ही नहीं होता

ब्रहमाण्ड की कई अनदेखी तस्वीरें लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. हाल में नासा ने एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की है जो सितारों के बनने का नजारा है. लोग इस तस्वीर को देखकर दीवाने हुए जा रहे हैं.

Advertisement
X
कैसे बनते हैं सितारे,नासा ने बताया
कैसे बनते हैं सितारे,नासा ने बताया

यूनिवर्स यानी ब्रह्मांड एक ऐसी जगह है जो रहस्यों से भरी हुई है. इसके बारे में बहुत कुछ जानने का बावजूद बहुत कुछ ऐसा है जिससे वैज्ञानिक अभी भी अंजान हैं. यूनिवर्स में कभी प्रकृति के खूबसूरती देखने को मिलती है तो कभी उसका विकराल रूप. इसी ब्रहमाण्ड की कई अनदेखी तस्वीरें लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं.

हाल में नासा ने एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की है जो सितारों के बनने का नजारा है. नासा ने इंस्टाग्राम पर एक विशाल तारे की पहले कभी न देखी गई तस्वीर साझा की, जो "हमारे सूर्य के मास का लगभग 30 गुना" है. हबल स्पेस टेलीस्कोप द्वारा खींची गई तस्वीर इस सितारे के बनने की प्रक्रिया को दिखाती है. उसकी खूबसूरती ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है.

नासा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- ''सितारों के निर्माण पर बिहाइंड द सीन लुक! यह #HubbleFriday लुक IRAS 16562-3959 को दर्शाता है, जहां हमारे सूर्य के मास का लगभग 30 गुना एक विशाल तारा बनने की प्रक्रिया में है. यह तारा नर्सरी थोड़ी करीब है, स्कॉर्पियस तारामंडल में 5,900 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है.

तस्वीर को समझाते हुए, नासा ने कहा, 'तारों के साथ नेब्युला. ऊपर-बाएं से नीचे-दाएं तक तस्वीर का सेंटक प्रकाश से चमकता है जहां से नए तारे बन रहे हैं. ये आंशिक रूप से गहरे डस्ट से ढंका हुआ है. बाकी तस्वीर में गैस और धूल की रंगीन परतें उभर कर सामने आती हैं.'  पोस्ट करीब 14 घंटे पहले शेयर किया गया था. तब से, इस पर करीब 43,000 लाइक्स आ चुके हैं. 

Advertisement

नासा के इस पोस्ट पर क्या बोले इंस्टाग्राम यूजर्स?

इस पर लोग ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं और इस नजारे की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'यह बहुत खूबसूरत है. नासा अद्भुत है.' एक ने कहा ये हबल टेलिस्कोप भी कमाल की तस्वीरें लेता है. एक अन्य यूजर ने लिखा- यकीन ही नहीं होता- ये कितना खूबसूरत है. नासा हबल स्पेस टेलीस्कोप द्वारा ली गई इस 'पर्दे के पीछे' की तस्वीर पर आपके क्या विचार हैं?  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement