अगर कोई आपसे यह कहे कि किसी इंसान में मुंह में दातों की तादाद 80 तक हो सकती है, तो इसे आप क्या कहेंगे? ...सरासर गप, पर इंदौर में यह हकीकत बन गया.
शहर के एमवाय अस्पताल में एक बच्चे के मुंह से 80 दांत निकले गए. करीब एक साल से सातवर्षीय बच्चे को जबड़े में दर्द था. शुक्रवार को चार घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उसे दर्द से छुटकारा दिलाया.
मुरैना के रहने वाले विवेक को जबड़े के बाईं ओर नवंबर, 2013 से दर्द होना शुरू हुआ. धीरे-धीरे जबड़े का वह हिस्सा उभरने लगा. बाद में उसके जबड़े में गठान की बात सामने आई. उसी में ये दांत उग आए थे. डॉक्टरों के मुताबिक, पहली बार इस तरह का ऑपरेशन किया गया.
स्कैन में इतने सारे दांतों का पता चला. इसे डॉक्टरी भाषा में ओडोनटोम कहा जाता है. डॉक्टरों ने बताया ऑपरेशन के समय गठान से काफी मात्रा में फोलिक मिला. यह वह तत्व है, जिसके कारण दांत बनते हैं. डॉक्टरों का अंदाजा है कि अगर बच्चे के दांत का ऑपरेशन चार-पांच साल बाद होता, तो 200 से ज्यादा दांत निकलते.