एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन आदि जगहों पर सामान की चेकिंग के लिए रखी 'लगेज स्क्रीनिंग मशीन' आपने जरूर देखी होगी. ये मशीन आपके बैग/सूटकेस के अंदर रखे सामान की जांच करती है. लेकिन एक शख्स ने इस 'स्क्रीनिंग मशीन' के साथ कुछ ऐसा काम किया कि लोग हैरान रह गए.
दरअसल, शख्स एयरपोर्ट पर लगे लगेज स्क्रीनिंग मशीन (Luggage Scanning Machine) में सामान के साथ खुद घुस गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं.
लगेज स्क्रीनिंग मशीन में घुस गया शख्स
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एयरपोर्ट पर एक शख्स सामान के साथ खुद लगेज स्क्रीनिंग मशीन में घुस गया. एक तरफ से घुसने के बाद वो दूसरी तरफ निकल जाता है. ये देखकर सिक्योरिटी वाले चौंक जाते हैं.
His first time at an airport 🤦♂️🤣 pic.twitter.com/eVXzMBdAxD
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) July 13, 2022
वीडियो देखकर लग रहा है कि शायद उस शख्स को पता नहीं था कि 'स्क्रीनिंग मशीन' में सिर्फ सामान जा सकता है, या फिर वो प्रैंक कर रहा था. 'स्क्रीनिंग मशीन' लगेज के लिए होती है, इंसानों के लिए अलग से सिक्योरिटी मशीन होती है.
बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर पर @TansuYegen नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे 7 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर तमाम यूजर्स ने रिएक्ट भी किया है. एक यूजर ने कहा- लग रहा है ये शख्स पहली बार एयरपोर्ट पर आया है. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा- जब हमें सही चीज की जानकारी नहीं होती है तो हमसे गलतियां हो जाती हैं.
किसी ने कहा कि वाकई में ये बहुत ही भोला इंसान है, तो किसी ने कहा कि वीडियो को देखने के बाद हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहा. हालांकि, वीडियो में ये साफ नहीं हो पाया कि घटना कहां की है.