scorecardresearch
 

अब मानसिक रूप से कमजोर बच्चे बनेंगे जादूगर

मानसिक रूप से कमजोर बच्चे केरल में अब जल्द ही जादूगर बनने जा रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से बनाए गए एक कार्यक्रम के तहत यह संभव होगा. सामाजिक न्याय विभाग के अधीन केरल सामाजिक सुरक्षा मिशन (केएसएसएम) और स्टेट इनिशिएटिव ऑन डिसबिलिटी (एसआईडी) मैजिक अकेडमी के साथ एक अद्वितीय मंडली तैयार करने के लिए हाथ मिला रहे हैं.

Advertisement
X
बच्चे बनेंगे जादूगर
बच्चे बनेंगे जादूगर

मानसिक रूप से कमजोर बच्चे केरल में अब जल्द ही जादूगर बनने जा रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से बनाए गए एक कार्यक्रम के तहत यह संभव होगा. सामाजिक न्याय विभाग के अधीन केरल सामाजिक सुरक्षा मिशन (केएसएसएम) और स्टेट इनिशिएटिव ऑन डिसबिलिटी (एसआईडी) मैजिक अकेडमी के साथ एक अद्वितीय मंडली तैयार करने के लिए हाथ मिला रहे हैं.

इसमें राज्य के विभिन्न स्कूलों के विशेष क्षमताओं वाले 400 से ज्यादा बच्चों को अकेडमी में मशहूर जादूगर गोपीनाथ मुथुकड के संरक्षण में प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनमें से एक मंडली का चयन किया जाएगा.

केएसएसएम के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अशील ने बताया कि राज्य सरकार के 'अनुयात्रा अभियान' के लिए ये बच्चे दूत होंगे. इस यात्रा का लक्ष्य राज्य में विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए बेहतर माहौल तैयार करना है. उन्होंने बताया कि चयनित मंडली को मुफ्त में चार महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. आधिकारिक रूप से इस मंडली की घोषणा सात जून को समाज के विभिन्न गणमान्य लोगों के सामने की जाएगी.

Advertisement

राज्य सामाजिक न्याय मंत्री केके शैलजा सोमवार को कजहाकूट्टम के मैजिक प्लानेट में सोमवार को कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी.

Advertisement
Advertisement