scorecardresearch
 

मार्केट में आई इडली-सांभर वाली आइसक्रीम, देखते ही लोगों को आया गुस्सा... देखें VIDEO

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें इडली-सांभर से आइसक्रीम बनती दिखाई दे रही है. आइसक्रीम रोल को बनाने के लिए सांभर और चटनी का भी इस्तेमाल होता है.

Advertisement
X
इडली-सांभर वाली आइसक्रीम का वीडियो वायरल (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
इडली-सांभर वाली आइसक्रीम का वीडियो वायरल (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

आजकल खाने को लेकर तरह तरह के एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं. कभी वनीला या स्ट्रॉबेरी जैसे कुछ चुनिंदा फ्लेवर में मिलने वाली आइसक्रीम भी आज, चाऊमीन, गुलाब जामुन, बिरयानी और अब इडली-सांभर फ्लेवर में मिलने लगी है. हालांकि लोगों को ये एक्सपेरिमेंट पसंद नहीं आ रहा. उनका कहना है कि खाने के साथ इतनी ज्यादा छेड़छाड़ करना अच्छी बात नहीं है. इस बीच सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें इडली-सांभर से आइसक्रीम बनती दिखाई दे रही है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि आइसक्रीम रोल को बनाने के लिए सांभर और चटनी का भी इस्तेमाल होता है. वीडियो को फूड व्लॉगर सुकृत जैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स इडली को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटता है. फिर वो इडली के ऊपर लाल चटनी, नारियल की चटनी, सांभर और कुछ आइसक्रीम डालता है. इसके बाद वो इस मिश्रण को कोल्ड प्लेट पर फैलाकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाता है. आखिर में शख्स इडली आइसक्रीम को प्लेट में रखता है और इसे आधी इडली और कुछ चटनी के साथ सजाता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @foodb_unk


 
17 जनवरी को शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को अभी तक 12.7 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. लोग कमेंट करते हुए वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सुकृत जैन ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, 'ये स्वाद बहुत थी ये लेकिन.' एक यूजर ने लिखा, 'जिसने भी इसको इजाद किया उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'कौन कहते है कि ब्रेकअप से सबसे ज्यादा दर्द होता है. अरे मेरी इडली.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'उस इडली को न्याय की जरूरत है.' चौथे यूजर का कहना है, 'ये गैर कानूनी है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement