scorecardresearch
 

पहले सैलरी थी 2.6 लाख... शख्स ने बताया कैसे 9 साल में हो गई करीब 93 लाख!

इंटरनेट पर एक शख्स की कहानी चर्चा में है, जिसमें ने 9 साल में अपनी सैलरी को  2.6 लाख से बढ़कर अब 92.5 लाख पर ईयर कर ली है. तो जानते हैं इस शख्स ने ऐसा कैसे किया?

Advertisement
X
कुछ सालों में 43 गुना सैलरी बढ़ने की कहानी शख्स ने रेडिट पर बताई है. (Photo: AI Representation)
कुछ सालों में 43 गुना सैलरी बढ़ने की कहानी शख्स ने रेडिट पर बताई है. (Photo: AI Representation)

इंटरनेट पर एक शख्स की कहानी वायरल हो रही है, जिसका दावा है कि उसकी सैलरी 9 साल में करीब 43 गुना बढ़ गई. बताया जा रहा है कि इस शख्स की सैलरी साल 2016 में 2.6 लाख रुपये थे, जो अब बढ़कर 92.5 लाख रुपये हो गई है. ये शख्स एक टेक्निकल एक्सपर्ट है, जिसने 9 साल में अपनी सैलरी में इतना इजाफा किया है. इस शख्स ने अपने रेडिट पोस्ट में बताया है कि कैसे उसकी कमाई 2.6 लाख से बढ़कर अब 92.5 लाख पर ईयर हो गई है.

पोस्ट में शख्स ने लिखा है कि एक मामूली टायर-3 कॉलेज से 2016 में बीटेक करने के बाद, उन्होंने अपनी पहली नौकरी मास हायरिंग के जरिए हासिल की थी. सबसे पहले शख्स ने जावा सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग ली. लेकिन, उस वक्त उनके रिश्तेदार इतनी कम सैलेरी को लेकर ताना मारते थे कि इससे ज्यादा तो वो किसी दुकान में काम करके भी कमा सकते हैं. अगले साल उनकी सैलरी दो बार बढ़ी.

कंपनी बदलते रहे

सैलरी में बढ़ोतरी के बाद उनका पैकेज उसी कंपनी में साढ़े तीन लाख रुपये हो गया. उसके बाद उन्होंने  प्रॉडक्ट-बेस्ड कंपनी में एक फ्रंट-ऐंड रोल पर नौकरी बदली, जिससे उनकी सैलरी साढ़े 6 लाख रुपये हो गई. उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि करीब सात लाख रुपए हर साल कमाने के बाद भी उन्हें इंटरव्यू फेस करने में दिक्कत होती थी. फिर साल 2019 में वो 9.75 लाख पर ईयर की नौकरी पर सेटल हो गए और नौकरी या इंटरव्यू के लिए हाथ-पैर मारना बंद कर दिया.

Advertisement

नौकरी भी चली गई

साल 2020 में जब कोविड आया तो उनकी कंपनी ने मार्केट डाउन होने और प्रॉफिट कम होने के बहाने से बोनस देने से मना कर दिया. इसके बावजूद उनकी कमाई अब साढ़े बारह लाख रुपए पर इयर हो चुकी थी. कंपनियां स्विच करते-करते उसी साल ये डबल होकर 25 लाख तक पहुंच गई, अगले चार सालों में वो 60 लाख पर ईयर से ज़्यादा कमाने लगे. दूसरी ओर,छंटनी का दौर जारी था और उनकी कंपनी खराब परफॉर्म कर रही थी. तो उन्होंने एक ब्रेक लिया. फिर इंटरव्यू के बेसिक्स सीखे और फिर से नौकरी के लिए अप्लाई करना शुरू किया. नतीजा ये हुआ कि 92.5 लाख पर ईयर की जॉब हासिल कर ली.

पोस्ट में वो आगे कहते हैं कि ये साल उनके लिए कमाल का रहा. अपनी पहली नौकरी के दौरान जितना वो एक महीने में कमाते थे, अब एक दिन में उससे ज़्यादा कमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सब बिना आईआईटी की डिग्री, बिना किसी रेफरेंस और बड़े कनेक्शन के हुआ. पोस्ट का अंत उन्होंने एक मैसेज के साथ किया- बस स्मार्टली स्विच करें और सीखते रहें, सब बेहतर होता जाएगा.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement