scorecardresearch
 

'थोड़ी तो सेल्फ रिस्पेक्ट रखो भाई...', दुल्हन के सामने दूल्हे ने ऐसा किया डांस, लोगों ने जताई नाराजगी

आजकल शादियों में दूल्हा-दुल्हन का डांस करना एक ट्रेंड बन चुका है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं.समय के साथ शादी समारोहों में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. इन शादियों पर 'रील कल्चर' का खासा असर दिखने लगा है.

Advertisement
X
दुल्हन के सामने दूल्हे ने ऐसा किया डांस, लोगों ने जताई नाराजगी  (Image Credit-@KrantiKumar/X)
दुल्हन के सामने दूल्हे ने ऐसा किया डांस, लोगों ने जताई नाराजगी (Image Credit-@KrantiKumar/X)

आजकल शादियों में दूल्हा-दुल्हन का डांस करना एक ट्रेंड बन चुका है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं.समय के साथ शादी समारोहों में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. इन शादियों पर 'रील कल्चर' का खासा असर दिखने लगा है.

ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें कभी दूल्हे का डांस होता है, तो कभी दुल्हन के नखरे दिखाई देते हैं. लेकिन जब ये वीडियो सामने आते हैं, तो लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ती है.

सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे ने ऐसा डांस किया कि लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए.ऐसा ही एक दूल्हे का उटपटांग डांस का वीडियो धमाल मचा रहा है.

पहले देखिए ये वीडियो

 

वीडियो में दूल्हे का डांस देखकर बहुत सारे लोगों के यही सवाल थे आखिर इस तरह के डांस की जरूरत ही क्या थी? क्या अब शादी में दूल्हे का डांस करना अनिवार्य हो गया है? कुछ ने कहा कि दूल्हों को समाज की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. वहीं, कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि आजकल हर जगह ऐसे डांस की बाढ़ सी आ गई है. भारतीय समाज की परंपरा में पहले ऐसा नहीं था, लेकिन रील कल्चर ने सब कुछ बदल दिया है. वीडियो वायरल होते ही लोगों ने ऐसे और कई वीडियो शेयर करने शुरू कर दिए, जिनमें दूल्हे का डांस दिखाई दे रहा है.

Advertisement

देखें ऐसे ही वीडियो

 

इस वीडियो को देखकर एक X यूजर, मनोज कुमार ने कमेंट किया कि बहुत पहले शादियां दिन में होती थीं, लेकिन मुगलों के आगमन के बाद शादियों का समय रात में होने लगा. आज हर कोई अपनी शादी को अनोखा, यादगार और विशेष बनाना चाहता है. अब तो प्री-वेडिंग शूट, हल्दी सेरेमनी, रिंग सेरेमनी, गोद भराई, सगाई और न जाने कितने इवेंट्स प्रचलन में आ गए हैं. बैंड-बाजे की जगह अब डीजे का शोर हो गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement