scorecardresearch
 

सिंगर का दावा, एलियंस के बारे में सब जानती है सरकार, उनसे लेती है तकनीक

शॉन राइडर ने डेली स्टार को बताया, "मैं बस स्टॉप पर जा रहा था और लगभग उसी समय सड़क पर एक और स्थानीय स्कूल का लड़का था, "हम बस आसमान में ज़िग-ज़ैगिंग को होते हुए देखते रह गए. मुझे नहीं पता कि हमने ऊपर क्यों देखा था लेकिन वो प्रकाश की एक गेंद थी.''

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिंगर का दावा, सरकार को एलियंस के बारे में सब पता
  • सिंगर ने कहा, एलियंस से तकनीक लेती है सरकार

वैसे तो अमेरिका सहित पूरी दुनिया में एलियंस को लेकर चर्चा का बाजार गर्म रहता है लेकिन हैप्पी मंडे स्टार और सिंगर शॉन राइडर ने इसको लेकर सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा है कि एलियंस अनगिनत वर्षों से मानव जाति की मदद कर रहे हैं और सरकारों को इनके बारे में सबकुछ पता है और इनसे नई तकनीक हासिल करती है.
  
उन्होंने कहा, स्टीफन हॉकिंग जैसे कयामत करने वाले जो कहते हैं कि अलौकिक लोगों से मिलना हमारे लिए घातक हो सकता है, वो "हास्यास्पद" है. उन्होंने कहा 1978 में, सिर्फ 15 साल की उम्र में जो उन्हें अनुभव हुआ उसने उनके जीवन को बदल दिया.

शॉन राइडर ने डेली स्टार को बताया, "मैं बस स्टॉप पर जा रहा था और लगभग उसी समय सड़क पर एक और स्थानीय स्कूल का लड़का था, "हम बस आसमान में ज़िग-ज़ैगिंग को होते हुए देखते रह गए. मुझे नहीं पता कि हमने ऊपर क्यों देखा था लेकिन वो प्रकाश की एक गेंद थी, मैं यह नहीं कह सकता कि वह कितना बड़ा था लेकिन जो कुछ भी जानता हूं उसके अनुसार वो जगुआर कार जितना बड़ा था.''

शॉन ने खुद को इस सवाल पर शोध करने के लिए समर्पित कर दिया है कि जब वे यूएफओ देखते हैं तो लोग वास्तव में क्या देख रहे होते हैं. उन्होंने कहा वर्षों के अध्ययन के बाद उन्होंने कुछ विचारोत्तेजक निष्कर्ष निकाले हैं.

सिंगर शॉन आश्वस्त है कि एलियंस न केवल आज नियमित रूप से हमारे पास आ रहे हैं, बल्कि वे भूतकाल में भी आते रहे हैं और हम इन आगंतुकों द्वारा आनुवंशिक इंजीनियरिंग का नमूना हो सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement