scorecardresearch
 

VIDEO: मृत पिता की तस्वीर के साथ बेटी ने फिल्टर लगाकर ली सेल्फी, कोई भड़का, तो किसी ने किया सपोर्ट

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की लाइव फिल्टर का इस्तेमाल कर सेल्फी ले रही है. इस दौरान वो डॉग फिल्टर का इस्तेमाल भी करती है. उसके पीछे दिख रही तस्वीर पर माला चढ़ी हुई है. इसका वीडियो वायरल हो गया.

Advertisement
X
वीडियो में लड़की लाइव फिल्टर के साथ सेल्फी लेती दिखी (तस्वीर- X)
वीडियो में लड़की लाइव फिल्टर के साथ सेल्फी लेती दिखी (तस्वीर- X)

इंटरनेट की इस दुनिया में लोगों को वो सब कुछ देखना पड़ रहा है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. कोई व्लॉगर अपने पिता की मौत के बाद श्राद्ध का वीडियो बना रहा है, तो कोई अपने दादा के अंतिम का वीडियो बना रहा है. अब सवाल यही उठ रहा है कि क्या सोशल मीडिया के इस तमाशे वाली दुनिया में थोड़ी बहुत संवेदनशीलता बची है या फिर नहीं. इसी तरह का एक और मामला सामने आया है. जिसमें एक लड़की अपने मृत पिता की तस्वीर के साथ लाइव फिल्टर का इस्तेमाल कर सेल्फी लेती दिखती है. 

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें लड़की को अपने पिता की तस्वीर के साथ लाइव फिल्टर का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है. इसमें वो डॉग फिल्टर का इस्तेमाल भी करती है. उसके पिता की तस्वीर पर माला चढ़ी हुई है.

इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर किया गया. जिस पर लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'ये तो मोय मोय हो गया.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'दोस्तों, हर चीज का इस्तेमाल करें, इस पीढ़ी के लिए कुछ भी न छोड़ें.' 

तस्वीर के साथ लड़की ने लीं सेल्फी (तस्वीर- X)
तस्वीर के साथ लड़की ने लीं सेल्फी (तस्वीर- X)

तीसरे यूजर का कहना है, 'ये मेरे जीवन का देखा गया अब तक का सबसे घटिया वीडियो है.' हालांकि कुछ लोगों को इसमें कुछ गलत नजर नहीं आया. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता... हो सकता है कि वो अपने पिता को याद कर रही हो. हालांकि वह अब नहीं हैं, फिर भी वह उनके साथ कुछ समय बिता रही है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'एक ही समय में सुख भी और दुख भी. शायद वो अपने पापा के साथ मस्ती करना याद कर रही है.' लड़की ने वीडियो के कैप्शन में 'बाबा' लिखा है. जिससे माना जा रहा है कि तस्वीर में दिख रहे शख्स उसके पिता हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement