सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ लोग व्यूज के चक्कर में कुछ भी कंटेंट बनाकर डाल देते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी रील होते हैं, जो वाकई में लोगों का असली टैलेंट निकालकर सामने लाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक्स पर @amethiya_anup नाम के हैंडल ने पोस्ट किया है.
यूजर ने अपने पोस्ट पर कैप्शन लिखा है- इस भारतीय रिक्शेवाले को 1000 तोपों की सलामी मिलनी चाहिए, क्योंकि जिस प्रकार से इसने एक विदेशी से बात की, सुनकर मजा आ गया. सुनिए और आनंदित हो जाइए. दरअसल, इस वीडियो में पुरानी दिल्ली घूमने आए दो विदेशी पर्यटक एक रिक्शे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. वहीं रिक्शा चला रहा युवक उनसे अंग्रेजी में कुछ बात करता दिखाई दे रहा है.
अंग्रेजी सुन चौंक जाएंगे आप
पोस्ट करने वाले ने वीडियो के ऊपर एजुकेटेड रिक्शा वाला भी लिख रहा है. रिक्शा चला रहा युवक अंग्रेजी में बात करते हुए विदेशियों को जामा मस्जिद के बारे में बता रहा है. साथ ही यह भी कहता दिखाई दे रहा है कि कैसे वहां जाएं और क्या करें. वहां की संकरी गलियों और बाजार के बारे में वह सैलानियों को बताता है और कहता है कि वहां की फोटो जरूर ले.
विदेशी सैलानियों को ऐसे समझाया
इसके बाद और भी बहुत सारी चीजों के बारे में वह अपने पैसेंजर को बताता है. इसके अलावा यह भी भरोसा दिलाता है कि वहां घूमने और फोटोग्राफी करने में कोई समस्या नहीं होगी. इसके अलावा वह जामा मस्जिद और वहां के आसपास के मार्केट की विशेषता भी बताता है. यह सारी बातें वह विदेशी सैलानियों को अंग्रेजी में बताता है.
अंग्रेज सैलानी भी हो गए खुश
वीडियो के अंत में रिक्शा चला रहा युवक सैलानियों से पूछता है - यू अंडरस्टैंड, ओके देन लेट्स गो. जब वीडियो बना रहा यूजर सैलानियों से पूछता है कि वेलोग कहां से हैं तो वे जवाब देते हैं यूके से. यानी ये भारतीय रिक्शेवाले ने अंग्रेजों को अंग्रेजी में ही समझा दिया.