scorecardresearch
 

वो पेंटिंग जिसे बेचना है खरीदार की मजबूरी, इसे रखने वाला करता है अजीबो-गरीब हरकतें!

हम आपको एक ऐसी पेंटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पीछे कई अजीबोगरीब कहानियां हैं, और कुछ बातें तो ऐसी हैं जो लोगों को सिहरन में डाल देती हैं. इन दिनों ब्रिटेन में एक पेंटिंग (Cursed Painting Britain) के चर्चे हो रहे हैं, और इसकी वजह है कि जो भी उसे खरीदता है, उसे अचानक डर और बेचैनी का सामना करना पड़ता है. इसके बाद वह पेंटिंग बेचने की कोशिश करता है क्योंकि वह चैन से सो नहीं पाता.

Advertisement
X
पेंटिंग जिसने मालिक की जिंदगी बदल दी( Image Credit-@dearlucy/X)
पेंटिंग जिसने मालिक की जिंदगी बदल दी( Image Credit-@dearlucy/X)

दुनिया की मशहूर पेंटिंग के पीछे एक कहानी होती है. हर रहस्य के पीछे एक परत होती है. जैसे मोनालिसा की पेंटिंग, जिसे लियोनार्डो दा विंची ने बनाया था. इस पेंटिंग के पीछे कई कहानियां प्रचलित हैं। कुछ लोग मानते हैं कि मोनालिसा की मुस्कान में रहस्य तलाशते हैं, तो कुछ के लिए यह पेंटिंग दुनिया की सबसे नायाब कृतियों में से एक मानी जाती है.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी पेंटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पीछे कई अजीबोगरीब कहानियां हैं, और कुछ बातें तो ऐसी हैं जो लोगों को सिहरन में डाल देती हैं. इन दिनों ब्रिटेन में एक पेंटिंग (Cursed Painting Britain) के चर्चे हो रहे हैं, और इसकी वजह है कि जो भी उसे खरीदता है, उसे अचानक डर और बेचैनी का सामना करना पड़ता है. इसके बाद वह पेंटिंग बेचने की कोशिश करता है क्योंकि वह चैन से सो नहीं पाता.

शापित पेंटिंग: एक रहस्यमयी और डरावनी कहानी

यह पेंटिंग इतनी रहस्यमय और खौफनाक मानी जाती है कि इसे 'कर्स्ड पेंटिंग'  के नाम से जाना जाता है. कुछ लोगों का कहना है कि पेंटिंग को देखने के बाद दूसरे लोग बीमार या मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं, जबकि कुछ लोग तो पेंटिंग को खरीदने के बाद अजीब-अजीब घटनाओं का सामना करने की बात कहते हैं.

Advertisement

इसे लेकर अब तक कई लोग इस पेंटिंग को खरीदने के बाद बेच चुके हैं, क्योंकि किसी भी तरह से वे इससे पीछा नहीं छुड़ा पाए. 

कई बार बेची गई और खरीदी गई पेंटिंग 

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, यह रहस्यमयी पेंटिंग पहले जोई इलियट ब्राउन नाम की महिला के पास थी, जिन्होंने इसे चैरिटी शॉप से खरीदा था. लेकिन पेंटिंग को घर लाने के बाद से ही उसे ऐसा लगने लगा कि कोई काला साया उसका पीछा कर रहा है. इसको महसूस करने बाद, जोई ने इस पेंटिंग को ई-बे के जरिये से लंदन के जेम्स किसलिंगबरी को बेच दिया.

जेम्स, जो लंदन ब्रिज एक्सपीरियंस नामक एक टूरिस्ट अट्रैक्शन में काम करते हैं. उन्होंने पेंटिंग को अपने म्यूजियम की रिसेप्शन पर लगाया था. यहां काम करते हुए, उन्हें और उनके स्टाफ को कुछ अजीब और सुपरनेचुरल अनुभव हुए. जेम्स ने दावा किया कि पेंटिंग के आने के बाद से उन्हें ऐसा महसूस होने लगा जैसे उनके आसपास कोई मौजूद हो. इसके अलावा, स्टाफ के कुछ लोगों ने बच्चों की परछाइयों को भी देखा, जो वहां खेलते हुए दिखाई देती थीं.

जेम्स ने इस पेंटिंग को सितंबर 2023 में खरीदा था और तब से उन्हें यह डरावने अनुभव हो रहे हैं. पेंटिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन लोगों का कहना है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने इसे चैरिटी शॉप में दान किया था. जेम्स से पहले पेंटिंग के तीन अन्य मालिक रह चुके थे, जिनकी किस्मत में भी यही डरावने अनुभव थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement