scorecardresearch
 

OMG! स्कूल फंक्शन में 'लाश' बनकर पहुंचा लड़का, कार की डिक्की में थैली में लाया गया

हाल में ब्रिटेन के एक स्कूल में प्रॉम नाइट का फंक्शन हुआ. यहां एक लड़के लूकस ने अपने दो दोस्तों के साथ जिस तरह एंट्री ली उससे सब हैरान रह गए. दरअसल, ये तीनों थैली में बंद होकर एक वैन के अंदर किसी लाश की तरह आए थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Getty Images)
सांकेतिक तस्वीर (Getty Images)

आजकल हर क्षेत्र में नए- नए ट्रेंड चल पड़े हैं. वहीं युवा वर्ग तो इस नए और अनोखे के चक्कर में कुछ भी करने लगा है . हाल में ब्रिटेन के एक स्कूल में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. यहां हाई स्कूल प्रॉम नाइट (स्कूल फंक्शन) में सभी छात्र अलग- अलग थीम में सजधज कर पहुंचे. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार यहां एक लड़के लूकस ने अपने दो दोस्तों के साथ जिस तरह एंट्री ली उससे सब हैरान रह गए. दरअसल, ये तीनों थैली में बंद होकर एक वैन के अंदर किसी लाश की तरह आए थे. इन्हें स्कूल पहुंचने पर दो लोगों ने वैन से ऐसे ही निकाला जैसे किसी लाश को निकालते हैं.
 
लूकस की मां ने इसे गजब का आइडिया बताया. उन्होंने कहा- ओरिजनल होना और कुछ अलग सोचना हमेशा अच्छा होता है.उन्होंने अपने बेटे की ग्रैंड  एंट्री की तैयारी के लिए लुकस और उसके दो दोस्तों के लिए तीन बॉडी बैग और बैग ट्रांसपोर्टरों के लिए बालाक्लावा फेस मास्क का ऑर्डर दिया था.

हालांकि,  लौरा को डर था कि ऐसी संदिग्ध चीजें खरीदकर वह मुसीबत में न पड़ जाएं. उसने कहा- 'अगर कोई मुझे ऐसा सामान लेते देख रहा होता,तो शायद पुलिस आ जाती.'लूकस के दोस्त भी शुरू में इस अजीब स्टंट को करने में झिझक रहे थे, लेकिन आखिर में वह मान गए.

Advertisement

प्रॉम से पहले लौरा ने लूकस के टीचर्स को अपने प्लान के बारे में बता दिया ताकि वे तस्वीरें ले सकें और इसलिए भी ताकि वे घबराकर पुलिस को फोन न कर दें. 6 जुलाई को लुकस के सौतेले पिता डीन जेम्सन और उनके दो दोस्तों ने बालाक्लाव पहना और लड़कों को वेन्यु तक ले गए. 

वेन्यु पर वैन रोककर उन्होंने नकली लाशों को बैग को निकालकर जमीन पर रख दिया. बॉडी बैग्स की जिप खोली गई तो सूट और सनग्लास पहने लड़के एक संगीत वीडियो की शुरुआत में एक बॉय बैंड की तरह बाहर निकले.
 
उसे देखकर आसपास बाकी स्टूडेंट्स हैरान रह गए और इसे सबसे अलग एंट्री बताया. सभी टीचर्स ने कहा कि यह बिल्कुल ओरिजनल है. वहीं खबर सोशल मीडिया पर आई तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. कई लोगों ने इसे बेवकूफी करार दिया तो कई ने कहा- अलग दिखने के लिए गजब का दिमाग लगाया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement