scorecardresearch
 

कहां जाता है? कितनी देर ठहरता है? बॉयफ्रेंड को यूं ट्रैक करने लगी लड़की

एक लड़की ने वीडियो जारी कर बताया है कि वह अपने बॉयफ्रेंड का लोकेशन जानने के लिए क्या करती है? जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उसे पागल बताने लगे.

Advertisement
X
महिला ने बताया बॉयफ्रेंड के लोकेशन जानने का तरीका (Credit: TikTok/itsjshawyall)
महिला ने बताया बॉयफ्रेंड के लोकेशन जानने का तरीका (Credit: TikTok/itsjshawyall)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लड़की के वीडियो पर 4 लाख से ज्यादा व्यूज
  • लड़की ने लिखा- मैं जानती हूं कि मैं क्रेजी हूं

बॉयफ्रेंड पर शक की वजह से एक लड़की चुपके से उसका लोकेशन ट्रेस करने लगी. इसके बारे में उसने खुद एक वीडियो में खुलासा किया.

जेसिका शॉ नाम की लड़की ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर किया. वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

वीडियो में उन्होंने खुलासा किया कि कैसे वह बॉयफ्रेंड के लोकेशन को चुपके से ट्रेस करती रही हैं. 'जब मेरा बॉयफ्रेंड अपनी लोकेशन शेयर से मना कर देता है तो मैं उसका पता कैसे लगाती हूं?' इस सवाल के साथ उन्होंने अपने फैन्स को लोकेशन ट्रैक करने का तरीका बता दिया.

जेसिका ने कहा- इसके लिए आपको उसका फोन लेना होगा. फोन के settings ऑप्शन पर जाना होगा और फिर privacy पर क्लिक करना होगा.

लोकेशन सर्विस टैब के अंदर, आप कुछ लोकेशन्स पर क्लिक कर सकते हैं और यहां उसके द्वारा सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली स्पॉट्स सामने आ जाएंगी. उन लोकेशन्स पर क्लिक कर के आप वह डेट और टाइम देख सकते हैं जिस समय शख्स वहां गया होगा.

Advertisement

अगर आपका पार्टनर कुछ ऐसा कर रहा हो जिसके बारे में वह बाताना नहीं चाहता. तो इस तरीके से आप उसके बारे में पक्के तौर पर जान सकते हैं.

jessica

वीडियो के कैप्शन में जेसिका ने लिखा- सोचने की जरूरत नहीं है... मैं जानती हूं कि मैं क्रेजी हूं. इस पर ज्यादातर लोगों ने कहा कि एक रिलेशनशिप में आपको इस स्तर तक नहीं गिरना चाहिए.

एक यूजर ने लिखा- अगर आपको एक रिलेशनशिप में यही सब करना है, तो बेहतर है आप इससे दूर ही रहो. वहीं दूसरे यूजर ने लड़की को चेतावनी दी, अगर पार्टनर पकड़ा नहीं जाना चाहता हो तो वह कुछ लोकेशन के डिटेल को डिलीट भी कर सकता है.

Advertisement
Advertisement